राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) द्वारा 29 अगस्त 2025 को बीजू पटनायक हॉकी स्टेडियम में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रीय क्रीड़ा दिवस मनाया गया। कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन), तरुण मिश्र कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे I इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (नगर अभियांत्रिकी एवं बागवानी), बी के जोजो, तथा संयंत्र एवं हॉकी छात्रावास, पानपोष के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। गणमान्यों ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की, जिनकी जयंती राष्ट्रीय क्रीड़ा दिवस के रूप में मनाई जा रही है।
मेजर ध्यानचंद को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, श्री मिश्र ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेल सितारों के विकास में आरएसपी के योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने आरएसपी द्वारा खिलाड़ियों के भत्तों और पुरस्कार राशि में कई गुना वृद्धि के बारे में विस्तार से बताया, जिसकी खेल उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए 35 वर्षों के बाद समीक्षा की गई है।
इस अवसर पर सेल हॉकी अकादमी और हॉकी हॉस्टल पानपोष के बीच एक प्रदर्शनी मैच खेला गया। मैत्रीपूर्ण मैच में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का परिचय मुख्य अतिथि और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से कराया गया । हॉकी हॉस्टल पानपोष ने सेल हॉकी अकादमी को 3-1 गोल से हराया।
कार्यक्रम के दौरान, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) ने भारतीय जूनियर टीम के पूर्व कप्तान और सेल हॉकी अकादमी के दीर्घकालिक कोच, ओलंपियन पीटर टिर्की को सम्मानित किया। मैच के औपचारिक उद्घाटन से पहले राष्ट्रगान गाया गया और उसके बाद फिट इंडिया शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और खेल अधिकारियों को प्रतीक चिन्ह उपहारों से सम्मानित किया गया। प्रारंभ में, महाप्रबंधक (नगर सेवाएँ- सीए, भूमि, प्रशासन एवं क्रीड़ा), ए के साबत ने स्वागत भाषण दिया। उप प्रबंधक (क्रीड़ा), रघु पाढ़ी ने क्रीड़ा विभाग की टीम के साथ कार्यक्रम का समन्वयन किया। सिलिकॉन स्टील मिल विभाग के श्री अनिल मलिक ने कार्यक्रम का मंच सञ्चालन किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
