जेब में पैसे के साथ समय भी लेकर सड़क पर निकलें : एसीपी सोमवीर सिंह सिरोही

गोपी राधा में यातायात जागरुकता पर विशेष व्याख्यान
– हर तीन मिनट पर सड़क दुर्घटना में होती है एक मौत
– मरने वालों में अधिकतर युवा

वाराणसी : रवींद्रपुरी स्थित गोपी राधा बालिका इण्टर कॉलेज में शुक्रवार को छात्राओं से यातायात एसीपी श्री सोमवीर सिंह सिरोही ने संवाद किया। उन्होंने छात्राओं से कहा कि घर से निकलने से पहले जेब में जिस प्रकार पैसे लेकर निकलते हैं वैसे समय भी लेकर निकलना चाहिए। क्योंकि विलंब होने पर लोग जल्दबाजी करते हैं और वही उनकी दुर्घटना का कारण बन जाता है।

उन्होंने डिजिटल बोर्ड पर सड़क के प्रकारों को बताया। साथ ही बच्चों के बीच प्रश्नोत्तर किया। सही जवाब देने वाली छात्राओं को एसीपी सिरोही ने सौ रुपये नकद और मेडल से सम्मानित किया।

इस अवसर पर उप निरीक्षक, यातायात श्री देवेंद्र बरनवाल ने पावर पाइंट के द्वारा छात्राओं को जागरूक किया। उन्होंने मोटर वेहिकल अधिनियम के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि हर तीन मिनट पर एक व्यक्ति की मृत्यु सड़क दुर्घटना में होती है। मरने वालों में सर्वाधिक युवा वर्ग होता है। इस आंकड़े को शून्य करना ही हम सबका लक्ष्य होना चाहिए।

कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्या नीति जायसवाल, संचालन कोआर्डिनेटर रत्नेश गोविंद व धन्यवाद ज्ञापन उप प्रबंधक डा. अभिनव भट्ट ने किया। विद्यालय की मुख्य प्रशासनिक अधिकारी स्मृति साह ने एसीपी सोमवीर सिंह सिरोही को काशी के मेले पर आधारित विशेष पुस्तक भेंट की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *