गणेश चतुर्थी व ईद-ए-मिलाद/बारावफात त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु डीएम-एसपी की अध्यक्षता में हुई पीस कमेटी बैठक
सभी गणेश चतुर्थी पूजा पंडाल व बारावफात कमेटी/आयोजक प्रशासन से अनिवार्य रूप से ले अनुमति-पुलिस अधीक्षक
गणेश चतुर्थी व ईद-ए-मिलाद/बारावफात त्यौहार में डीजे पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा
भदोही / 27 अगस्त से 06 सितम्बर तक गणेश विनायक चर्तुथी एवं 5 सितम्बर को ईद-ए-मिलाद/बारावफात को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी शैलेष कुमार व पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक की संयुक्त अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। गणेश चतुर्थी/बरावफात का पर्व शांति, सौहार्द और परंपरा के अनुरूप सम्पन्न कराया जाए। बैठक में परम्परागत रूप से गणेश चतुर्थी व बारावफात को शान्तिपूर्वक मनाने पर बल दिया गया।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि सभी निर्धारित विसर्जन स्थलों पर विशेषकर सिंहपुर नहर पुलिया पर गोताखोर तैनात रहेंगे। पंडालों, जुलूस मार्ग और विसर्जन स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गयी है। अग्निशमन विभाग यह सुनिश्चित करेंगा कि सभी गणेश पूजा पंडाल में अग्नि सेफ्टी के उपकरण मौजूद है। बिजली विभाग द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर विद्युत सुरक्षा सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं। गणेश पूजा पंडालों में भंडारा में परोसे जाने वाले प्रसाद व खाद्य सामग्री जैसे पूरी-सब्जी, हलवा, चना आदि की जांच फूड सेफ्टी विभाग से कराई जाएगी। नगर पंचायतों व ग्राम प्रधानों को निर्देश दिए गए हैं कि पंडालों के आसपास नियमित साफ-सफाई कराई जाए। बरसात को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने के आदेश दिए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डीजे पूर्णतया प्रतिबन्धित है। जिलाधिकारी शैलेष कुमार व पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने अपील किया है कि सभी लोग दोनों पर्वो को शांति, भाईचारे और आपसी सौहार्द के साथ मनाएं।
गणेश चतुर्थी पर्व को देखते हुए प्रशासन ने बड़े पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खास दिशा-निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी शैलेष कुमार व पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि जिन पंडालों में अधिक भीड़ उमड़ने की संभावना है, वहाँ प्रवेश और निकासी के लिए अलग-अलग द्वार बनाए जाएं ताकि अव्यवस्था की स्थिति न बने और आपातकालीन स्थिति में लोगों की सुरक्षित निकासी हो सके। इसके साथ ही आयोजकों को अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था रखने और पंडाल के अंदर व आसपास पर्याप्त रोशनी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में समस्त उप जिलाधिकारी भान सिंह, अरूण गिरि, बरखा सिंह, समस्त पुलिस उपाधीक्षक चमन सिंह चावड़ा, प्रभात राय, अशोक मिश्रा, नगर पालिका गोपीगंज अध्यक्ष जितेन्द्र गुप्ता, भदोही पूर्व अध्यक्ष अशोक जायसवाल सहित विभिन्न धर्मगुरू, सम्भ्रान्त नागरिक, जनप्रतिनिधि, गणेश पूर्जा व बारावफात कमेटी आयोजक/पदाधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
