प्राथमिक उपचार के बाद घायल छात्र ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर
अहरौरा, मिर्जापुर/ नगर पालिका क्षेत्र के सत्यानगंज मोहल्ले में स्थित नगर पालिका इंटर कालेज के दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले दो छात्र मंगलवार को भोजनावकाश के बाद विद्यालय के बाहर गेट से थोड़ी दूरी पर आपस में भीड़ गए जिसमे एक छात्र ने दूसरे को डंडे से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्थानीय लोगों एवं विद्यालय के अध्यापकों की मदद से घायल छात्र को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा ले जाया गया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। नगर पालिका इंटर कालेज के प्रधानाचार्य नंदलाल दिवाकर ने बताया की क्षेत्र के कंचनपुर गांव का निवासी 16 वर्षीय विनीत सिंह उर्फ संजू पुत्र मुंदर सिंह व और नगर पालिका क्षेत्र के अहरी निवासी 16 वर्षीय लारेब मुस्तफा पुत्र बबलू एक ही क्लास कक्षा दस के छात्र है मंगलवार को जब भोजन के लिए अवकाश हुआ तो दोनों विद्यालय से बाहर निकल गए और विद्यालय के गेट से थोड़ी दूरी पर जाकर आपस में भीड़ गए जिसमे लारेब ने विनीत के ऊपर डंडे से प्रहार कर दिया जिससे विनीत को अधिक चोट आ गई। विवाद क्यों हुआ इस बात की जानकारी प्रिंसिपल नहीं दे पाए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लारेब ने विनीत को डंडे से इतना मारा की विनीत सड़क पर मुंह के बगल गिर पड़ा और तड़पता रहा और उसके चेहरे पर काफी चोट आई। विनीत को सड़क पर तड़पता देख स्थानीय लोगो ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया तब तक सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए । और सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई । चौकी प्रभारी अविनाश त्रिपाठी ने बताया की विवाद क्यों हुआ इस बात की जांच की जा रही है । घायल छात्र को ट्रामा सेन्टर रेफर किया गया है वही इस संबंध में पीड़ित की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है लेकिन आरोपी छात्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। विद्यालय के प्रधानाचार्य नंदलाल दिवाकर ने कहा कि लारेब शरारती लड़का है एक माह पूर्व उसका नाम काट दिया गया था लेकिन स्थानीय लोगों की इस सिफारिस पर दुबारा लिखा गया की एक बार इसको सुधरने का मौका दिया जाए।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
