रक्तदान अभियान का अंतिम दिन, देश भर में व्यापक सहभागिता

*रक्त का एक-एक बूँद जीवनदायिनी – मंत्री डॉक्टर दयाशंकर मिश्र, दयालु* 

*सारनाथ में ब्र.कु. सुरेंद्र दीदी के साथ अनेक विशिष्टजनों की सहभागिता* *126 यूनिट हुआ रक्तदान* 

वाराणसी। ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा एक लाख से ज्यादा यूनिट रक्त संकलन की संकल्पना के साथ चलाए जा रहे रक्तदान अभियान के अन्तिम दिन व्यापक जनसहभागिता रही। सारनाथ स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में  रक्तदाताओं की उत्साहजनक उपस्थिति के बीच प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया। संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पूण्य तिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संस्था की क्षेत्रीय निदेशिका ब्र. कु. सुरेन्द्र दीदी के साथ क्षेत्रीय प्रबंधक ब्र,कु. दीपेन्द्र, पूर्व सी एम ओ वी वी सिंह, डा. के पी जायसवाल, हरहुआ ब्लाक प्रमुख विनोद उपाध्याय, गौरव राठी, डॉ हरदत्त शुक्ला,वरिष्ठ समाजसेवी पवन पाण्डेय आदि ने दादी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्दा सुमन अर्पित किया। 

आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने कहा कि रक्त का एक-एक बूँद अमृत तुल्य जीवनदायिनी है। संस्था अपने व्यापक अभियान के तहत एक लाख से अधिक यूनिट संकलन कर नया कीर्तिमान रखने जा रही है जो की गौरव की बात है। मुझे बहुत खुशी है कि इस पवित्र और दिव्य स्थान में आकर मैं इस अभियान में शामिल हो पाया। उन्होने संस्था की पवित्रता, दिव्यता और अद्भूत शांतिमय वातावरण की महिमा करते हुए संस्था के भाइ-बहनों का आभार व्यक्त किया। 

 संस्था की क्षेत्रीय निदेशिका ब्र.कु. सुरेंद्र दीदी ने आर्शीवचन देते हुए सम्पूर्ण मानवता की रक्षा और सद्भावना हेतु ऐसे आयोजन की सार्थकता पर बल देते हुए आपस में सभी को मिलकर आगे बढने की जरूरत पर बल दिया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक ब्र.कु. दीपेंद्र ने शब्द पुष्प से स्वागत तो ब्र.कु. राधिका, मोटीवेशनल ट्रैनर ब्र.कु. तापोशी,  बहन अनिता, प्रियंका, परी, मनिशा, पूजा आदि ने तिलक, माला, शाल पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया। शिविर आयोजन कमिटी के सचिव होली सिटी हास्पिटल पहडिया के प्रबंधक डा. के पी जायसवाल ने ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर की सार्थकता और आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए सहयोगी कबीरचौरा हास्पिटल और टाटा कैंसर हास्पिटल के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम में पूर्व सी एम ओ डा. वी.वी. सिंह, हरहुआ के ब्लाक प्रमुख विनोद कुमार उपाध्याय, स्थानीय समाजसेवी अनुज पाण्डेय, कैन्सर हास्पिटल की प्रो. रेवती नैयर, कबीर चौरा हास्पिटल के डा. संजीव कुमार सिंह, आयकर अधिकारी राकेश श्रीवास्तव, ब्र.कु. तापोशी, ब्र.कु. राधिका, आर.एस.एस. कुटुम्ब प्रबोधन काशी उत्तर भाग के सन्योजक रमेश सिंह आदि ने भी अपनी शुभकामनाएं दी।  

इससे पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ रिबन काटकर शिविर का विधिवत उद्घाटन किया। 13 रक्तदाताओं को लाने के लिए दिनेश सिंह राठौर को मोमेंटो के साथ सभी रक्तदाताओं को संस्था की ओर से सम्मान स्वरुप प्रमाण पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम आयोजन में मुख्य रूप से संस्था के कर्मठ भाई ब्र कु गंगाधर, संदीप भाई, दिनेश भाई, रामेश्वर तिवारी, बनारसी, उदय, मुन्ना भाई आदि का सहयोग रहा, तो महेश भाई, भीमसेन सिंह, अशोक पटेल, बंधू पटेल, अजय दूबे, शिवपूजन भाई आदि ने शिविर में सक्रिय योगदान दिया |

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *