26 अगस्त तक बंद रहेंगे विद्यालय
अहरौरा, मिर्जापुर/ विगत चार दिनों से हो रही बरसात के कारण अहरौरा जलाशय में पानी बढ़ने के बाद बांध का गेट खोलकर पानी निकासी किए जाने से अहरौरा क्षेत्र के आधा दर्जन गांव, जमालपुर क्षेत्र के तीन दर्जन से अधिक गांवों में पानी पहुंचने से भारी तबाही मची हुई है। बाढ़ के पानी से जमालपुर विकास खंड के 73 बेसिक स्कूल प्रभावित हुए हैं कई स्कूलों में जहां पानी भर गया है वही कुछ विद्यालयों में आने जानें वाले रास्ते पर पानी होने के कारण स्कूलों को 26 अगस्त तक बंद कर दिया गया है।
अहरौरा क्षेत्र के मदापुर डकही न्याय पंचायत में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय हुसैनपुर,प्राथमिक विद्यालय जिगना,प्राथमिक विद्यालय हुसैनपुर, डोहरी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर कंपोजिट विद्यालय जुडुई प्रभावित हुए हैं। वही सोमवार को बांध से मात्र दो गेट खोलकर काफी कम पानी छोड़े जाने के कारण एक दो दिनों में राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।

