अहरौरा, मिर्जापुर/ क्षेत्र में दो दिनों से हो रही बरसात एव अहरौरा बांध से पानी छोड़े जाने के कारण क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक लोगों के कच्चे मकान धराशाई हो गए है। क्षेत्र के मदापुर न्यायपंचायत के मदारपुर, लकुरा में सात कच्चे मकान गिर गए हैं वही नगर पालिका क्षेत्र में भी कई गरीबों के आशियाना तेज बारिश के चलते ज़मीदोज हो गए ।
मदापुर के लकुरा गांव मे लालती देवी, संजय निषाद, राजकुमार ,ज्वाला,शिव प्रसाद, मदारपुर हरिजन बस्ती मे संतोष, प्रकाश, शंकर सहित नगर पालिका क्षेत्र के नई बाजार मे संजू देवी पत्नी छोटू सोनकर का कच्चा मकान तेज बरसात से गिर गया है।
बाढ़ के पानी से किसानों की फसले डूबी
दो दिनो से लगातार बारिश के कारण अहरौरा बांध के 21 गेट खुलने की वजह से गड़ई नदी के किनारे बसे गांव के लोगों का आवागमन बंद पड़ा वही अहरौरा चकिया मार्ग बंद पड़ा है । लकुरा , बीबी,पोखर रेखईपुर ,गौसपुर, दादो ,का आवा गमन मार्ग बाधित होने के कारण ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । किसानों की जो फसल नदी के किनारे लगी है वह फसल पूरी तरह पानी में डूब चुकी है । किसान संजय तिवारी ने बताया की धान व सब्जी का फसल पूरी तरह डूब चुका है ।
जगदीश विश्वकर्मा ने बताया कि एक बीघा धान व सब्जी की फसल पानी की धारा में डूबा हुआ है ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
