राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) द्वारा 14 अगस्त, 2025 को सिविक सेंटर में आयोजित सम्मान समारोह में विभिन्न बोर्डों द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाओं में उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए राउरकेला शहर के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। राउरकेला इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी आलोक वर्मा ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं में विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 14 छात्रों को ‘सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक प्रदर्शन पुरस्कार – 2024’ प्रदान किया। दसवीं कक्षा की श्रेणी में ‘सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक प्रदर्शन पुरस्कार’ के अंतर्गत सरस्वती शिशु विद्यामंदिर के ओम प्रतीक पलाई ने बीएसई (ओडिशा) द्वारा आयोजित एचएससी परीक्षा में टॉपर का पुरस्कार जीता।
सीआईएससीई, नई दिल्ली द्वारा आयोजित आईसीएसई परीक्षा में संयुक्त रूप से टॉपर सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल की मिहिका अग्रवाल, चिन्मय विद्यालय, ई.एम. स्कूल के सामंत कनिष्क धाल और सेंट पॉल स्कूल के देबब्रत पांडा रहे। सीबीएसई, नई दिल्ली द्वारा आयोजित एआईएसएसई परीक्षा में दीपिका इंग्लिश मीडियम स्कूल, सेक्टर-5 की अन्वेषा सत्पथी ने टॉप किया।
इसी प्रकार, ओडिशा उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत 10+2 में, राउरकेला के सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से विज्ञान संकाय की रोमा कुमारी रजाक और कला संकाय की नंदिनी कुंभार तथा राउरकेला के म्यूनिसिपल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से वाणिज्य संकाय की प्रियदर्शिनी मोहंती ने टॉपर पुरस्कार प्राप्त किए। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में कक्षा 12 के विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय में शीर्ष रैंक क्रमशः दीपिका इंग्लिश मीडियम स्कूल की आनंदिता भुयान, दिल्ली पब्लिक स्कूल की धृति परमार और आदित्य प्रसाद रहे। विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय में आईएससी बोर्ड परीक्षा में सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, हमीरपुर की आयुषी कुमारी, बैरी मनोज्ञ्या और चंद्रेशा दास ने टॉप किया।
प्रत्येक छात्र को 10,000 रुपये का नकद पुरस्कार और योग्यता प्रमाण पत्र दिया गया। मिहिका अग्रवाल, सामंत कनिष्क ढल और देवव्रत पांडा को 10,000 रुपये के विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आरएसपी द्वारा संचालित स्कूलों के सात छात्रों को विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं में अपने-अपने स्कूलों में अव्वल रहने के लिए नेहरू मेमोरियल पुरस्कार भी मिला। कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा में शीर्ष रैंक धारक आईईएमएस, सेक्टर – 20 की अश्लेषा साहू (आईसीएसई), आईईएमएस, सेक्टर – 22 की स्नेहा सिंह (आईसीएसई) और दीपिका इस्पात शिक्षा सदन की सुभलक्ष्मी साहू, (एएचएससी परीक्षा) थीं। इस्पात विद्या मंदिर, सेक्टर-19 की विज्ञान संकाय की खुशी चौधरी, कला संकाय की खुशी नेटी और वाणिज्य संकाय की संचिता पाणिग्रही, सभी ने बारहवीं कक्षा में टॉप किया और उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया। आईईएमएस, सेक्टर-20 की बारहवीं कक्षा की टॉपर सुप्रिया साहू को भी यह पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रत्येक छात्रा को 3,000 रुपये का नकद पुरस्कार और एक योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
