गाडरवारा / देशभक्ति की उमंग और उल्लास से सराबोर वातावरण में एनटीपीसी गाडरवारा में 79वां स्वतंत्रता दिवस गरिमामयी ढंग से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय ध्वज फहराने की गौरवमयी परंपरा के साथ हुआ, जिसे श्री श्याम कुमार,परियोजना प्रमुख एनटीपीसी गाडरवारा द्वारा सम्पन्न किया गया। ध्वज फहराने के पश्चात उन्होंने केन्द्रीय अद्योगिक सुरक्षा बल, डी जी आर सिक्युरिटी ,एवं बल भारती पब्लिक स्कूल की प्लाटूनों का परेड निरीक्षण किया।
इसके उपरांत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें “ऑपरेशन सिंदूर” की भावपूर्ण प्रस्तुति ने सभी के हृदय में राष्ट्रभक्ति का संचार किया। बाल भवन और बाल भारती पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति नृत्य एवं मधुर देशभक्ति गीतों ने पूरे समारोह को ऊर्जावान और प्रेरणादायी बना दिया। कार्यक्रम ने सभी के हृदय में एक बार फिर देशप्रेम, एकता और गौरव की भावना को प्रज्वलित कर दिया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
