हम सभी की जिम्मेदारी है कि महात्मा गांधी के प्रयासों से जो भारतीयता की भावना मिली है उसको बरकरार रखें: मंडलायुक्त

*बड़ा लालपुर स्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर क्रीड़ा संकुल में आयोजित हर घर तिरंगा कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर द्वारा प्रतिभाग किया गया*

*आजादी ऐसे नहीं मिली है, बहुत संघर्षों के बाद ये आजादी मिली है। हम सभी की पूरी जिम्मेदारी है हम इसको बरकरार रखें: मंत्री अनिल राजभर*

*मंडलायुक्त द्वारा कमिश्नरी कंपाउंड तथा जिलाधिकारी द्वारा राइफल क्लब में ध्वजारोहण किया गया*

*अंग्रेजों के आगमन के पूर्व विश्व की जीडीपी में भारत का योगदान 23 प्रतिशत हुआ करती थी जो कि देश के गुलाम होने के बाद पूरी तरह खत्म हुई लेकिन हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम पुनः भारत के पुराने वैभव को वापस दिलाएं: मंडलायुक्त*

*तिरंगा भी हमारे अभिमान का प्रतीक है जिसको हमने बहुत संघर्षों के बाद प्राप्त किया है: एडीजी जोन*

*देश आज विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था बन चुका है तथा पिछले दश वर्षों में वाराणसी में भी 50000 करोड़ से ज्यादे के विकास कार्य हुए हैं, लगातार सड़कें बन रहीं हैं, इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती मिल रही है: जिलाधिकारी*

वाराणसी। देश की 79वीं स्वतंत्रता दिवस पर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित किया गया। उक्त अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा बड़ा लालपुर स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर क्रीड़ा संकुल में हर घर तिरंगा अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री श्रम एवं सेवायोजन माननीय अनिल राजभर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार द्वारा मुख्य अतिथि को बुके तथा अंगवस्त्रम देकर स्वागत किया गया। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्य तथा एडीजी जोन पियूष मोर्डिया को अंगवस्त्र तथा बुके देकर स्वागत किया गया।

उत्तर प्रदेश सरकार में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर द्वारा कार्यक्रम में बोलते हुए उपस्थित सभी लोगों का स्वागत करते हुए सभी को 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाइयां व शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने मां भारती पर अपना प्राण न्योछावर करने वाले वीरों को नमन किया। उन्होंने कहा कि जिस दिन देश की अर्थव्यवस्था 30 ट्रिलियन डॉलर तथा उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था 6 ट्रिलियन डॉलर को छू लेगी उस दिन हमारे देश तथा उत्तर प्रदेश विकसित राष्ट्र हो जायेगा। उन्होंने इसके लिए युवा शक्ति को संकल्प लेने को प्रेरित किया, यही मां भारती के वीर सपूतों के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की मुक्त कंठ प्रशंसा भी की कि किस प्रकार उन्होंने अपने कार्यकाल में लगातार सफल कार्यक्रमों को आयोजित किया है।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्य द्वारा स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां देते हुए कहा गया कि पूर्वजों के अथक संघर्षों से हमें ये आजादी मिली है। आज स्वतंत्र भारत में हम सभी अपनी बातों को प्रमुखता से रख रहे हैं। हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम इसको बनाए रखें तथा प्रधानमंत्री के 2047 के विकसित भारत में अपना योगदान देना सुनिश्चित करेंगे। 

एडीजी जोन पियूष मोर्डिया द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गयीं। उन्होंने कहा कि यह ऐसा त्योहार है जिसे सभी भारतीय मनाता है। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने अपने बलिदान देकर देश को स्वतंत्र कराया है। तिरंगा भी हमारे अभिमान का प्रतीक है जिसको हमने बहुत संघर्षों के बाद प्राप्त किया है। उन्होंने दुष्यंत कुमार की कविता “हो गयी है पीर पर्वत सी पिघलनी चाहिए” सुनाकर लोगों में जोश भरा।

स्वागत भाषण जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार द्वारा दिया गया। उक्त अवसर पर उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाईयां देते हुए कहा कि बहुत लंबी लड़ाई के बाद देश आज के दिन 1947 में स्वतंत्रत हुआ था, इस अवसर पर उन्होंने वीरों को नमन करते हुए देश की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर लोगों का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने सभी से प्रगति पथ पर देश को बढ़ाने हेतु अपने योगदान देने को कहा। उन्होंने कहा कि देश आज विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था बन चुका है तथा पिछले दश वर्षों में वाराणसी में भी 50000 करोड़ से ज्यादे के विकास कार्य हुए हैं, लगातार सड़कें बन रहीं हैं, इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती मिल रही है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों से स्वतंत्रता दिवस तथा संविधान से संबंधित विभिन्न प्रश्नों को पूछा तथा उसके उचित उत्तरों को उनको समझाया भी।

मुख्य अतिथि द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रित परिवारों को साल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया। अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आशा कार्यकत्रियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी मुख्य अतिथि द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। उन्होंने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया।

उक्त कार्यक्रम से पूर्व 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंडलायुक्त एस राजलिंगम द्वारा कमिश्नरी कंपाउंड में आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात उन्होंने उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को संबोधित किया। उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के आगमन के पूर्व विश्व की जीडीपी में भारत का योगदान 23 प्रतिशत हुआ करती थी जो कि देश के गुलाम होने के बाद पूरी तरह खत्म हुई लेकिन हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम पुनः भारत के पुराने वैभव को वापस दिलाएं। भारत विविधताओं से भरा हुआ है फिर भी हमारे यहां अनेकता में एकता देखने को मिलती है। हम सभी की जिम्मेदारी है कि महात्मा गांधी के प्रयासों से जो भारतीयता की भावना मिली है उसको बरकरार रखें।

जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार द्वारा जिला राइफल क्लब में आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया गया तथा तिरंगे की सलामी ली गयी। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सभी को 79वें स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दी। इस अवसर पर उन्होंने देश को स्वतंत्रता दिलाने में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों को याद करते हुए उनको नमन किया। उन्होंने सभी से देश को आगे ले जाने हेतु अपने योगदान देने को प्रेरित भी किया। जिलाधिकारी द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को सम्मानित भी किया गया तथा कैम्पस भी वृक्षारोपण भी किया गया।

बड़ा लालपुर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्य, एडीजी जोन पियूष मोर्डिया, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, एडीएम सिटी आलोक वर्मा, एडीएम प्रशासन विपिन कुमार, एडीएम एफआर वंदिता श्रीवास्तव, एडीएम प्रोटोकॉल विनय सिंह, एडीएम रविशंकर सिंह, बीएसए वाराणसी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले अभ्यर्थी भारी संख्या में उपस्थित हुए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *