जनपद में हर्षोउल्लास व धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

तिरंगे की छत्र छाया में ‘‘एक भारत- श्रेष्ठ भारत’’ को साकार कर ‘‘विकसित भारत’’ बनाने हेतु योगदान देने की अपील
भदोही / स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगाठ व हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत जिलाधिकारी शैलेष कुमार के मार्गदर्शन व निर्देशन में स्वाधीनता दिवस पूरे जनपद में धूमधाम और हर्षाेल्लास से मनाया गया। कलेक्टेªट में मंत्री आयुष एवं खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग डॉ.दयाशंकर मिश्र दयालु ने ध्वजारोहण कर जनपदवासियों को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकामना दिया। मंत्री एवं जिलाधिकारी ने कलेक्टेªट में वृक्षारोपण कर शहीद परिजनो को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने इसके पूर्व जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय झंडे को नमन किया।
स्वतंत्रता दिवस की 79वीं प्रभात बेला के अवसर पर कलक्ट्रेट परिसर में मंत्री व जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने राष्ट्रीय झण्डा फहराकर सलामी दी और देश को आजादी हासिल कराने में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महापुरूषों तथा अमर शहीदों को श्रद्धार्पूवक नमन किया तथा आजादी की 79वीं वर्षगांठ पर जनपदवासियों को हार्दिक शुभकामनाए दी। उन्होंने हिन्दुस्तान को विविधताओं वाला देश बताते हुए कहा कि विभिन्न धर्म, जाति, वर्ग, बोली, वेशभूषा आदि के बाबजूद हमारा देश एकता-अखण्डता की मिसाल है। जिलाधिकारी ने कहा कि हमें समय के साथ-साथ अपनी सोच को बदलना होगा तथा हमको अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से करना होगा। ध्वजारोहण के तत्पश्चात मा0 मंत्री व जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों के साथ वृक्षारोपण कर पर्यावरणीय संचेतना का संदेश दिया।
कलेक्टेªट सभागार में आयोजित मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु ने बताया कि तुर्क,गुलाम वंश,खिलजी, तुगलक, सैयद, लोदी, मुगल व ब्रिटिश विदेशी आक्रांताओं ने भारत को लूटा और गुलाम बनाया। उन्होंने बताया कि प्राचीन काल में ही समुद्रगुप्त के समय में भारतीय की सीमा दक्षिण पूर्व एशिया से लेकर अफगानिस्तान तक का विस्तार फैला था। इंडोनेशिया, जावा, बाली , बोर्नियो में बृहत्तर भारत की संकल्पना के साथ भारतीय संस्कृति आज भी जीवंत है। हिंदू धर्म का सबसे बड़ा मंदिर कंबोडिया में अंकोरवाट का मंदिर है। उस समय दक्षिण पूर्व एशिया के क्षेत्र मलय, श्याम दीप, सुवर्णदीप आदि नाम से जाने जाते थे, जो भारतीय संस्कृति का औपनिवेशिक प्रसार था। उन्होंने सभी को कर्तव्यों का दायित्व बोध कराया।
जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने लोगो से देशहित और जनहित में काम करने के लिये अपील करते हुए कहा कि जिस पद पर आप सभी आसीन है उसकी गरिमा को बनायें रखने के साथ साथ पूरी ईमानदारी तथा निष्ठा से काम करे। उन्होंने कहा कि उपस्थित छात्र/छात्राओं, अधिकारी एवं कर्मचारीगण, वकील, व्यापारी, मीडिया बन्धु, जनपदवासी जो जिस भूमिका का निर्वहन कर रहा है। उस स्वधर्म का पालन करते हुए अपना शत्-प्रतिशत योगदान देना सुनिश्चित करें।
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस हमारे लिए सिर्फ़ एक तारीख नहीं, बल्कि गर्व-गौरव का पर्व है। यह वह दिन है, जब हमने लाखों बलिदानों के बाद गुलामी की बेड़ियां तोड़ी थीं।आज़ादी सिर्फ़ हमारे वीर शहीदों को याद करने का दिन नहीं, बल्कि आगे बढ़कर देश के लिए काम करने का संकल्प लेने का अवसर है।
शहीद परिवार के सदस्यों-स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पारसनाथ मौर्य के पुत्र कुॅवर प्रमोद चन्द्र मौर्य, शहीद झूरी सिंह के प्रपौत्र रामेश्वर सिंह, शहीद सुलभ उपाध्याय के पिता अशोक उपाध्याय, शहीद शीतलपाल के पौत्र राजेश पाल को अंगवस्त्रम पहनाकर सम्मानित किया गया। शहीद परिजनों ने अपने पूवर्जों से सुनी जीवन के दास्तान को रेखांकित किया। मंत्री , जिलाधिकारी,एसपी ने बताया कि जनपद के शहीदों के त्याग व बलिदान के प्रति देश कृतज्ञ रहेगा। पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग के जनहित में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर मा0 मंत्री,जिलाधिकारी, एसपी ने सम्मानित किया।
संचालन कर रहे जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार ने पिंगली वेंकैया द्वारा राष्ट्रीय झंडा तिरंगा के डिजाइन के इतिहास बताते हुए, श्यामलाल गुप्त पार्षद द्वारा रचित “झंडा गीत” सहित “मैं भारत हूं” शीर्षक कविता के माध्यम से देशभक्ति परक विचारों से जनमानस को संतृप्त किया। सूचना व संस्कृति विभाग के लोकगायक कलाकार वशिष्ठ मिश्रा एवं रमेश भंवरा ने देशभक्ति परक गीत प्रस्तुति के माध्यम से जनमानस को तिरंगा के मनोभावों से ओत-प्रोत कर दिया। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने दी सेन्ट्रलबार एसोसिएशन कलक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया।
जिलाधिकारी ने जिला कारागार पहुंचकर बंदी कैदियों को फल व मिष्ठान वितरित करते हुए उनके सद व्यवहार आचरण हेतु उन्हें प्रेरित और प्रोत्साहित किया।
पूरे जनपद में 79वीं स्वाधीनता दिवस बडे़ ही हर्षाेउल्लास एवं धूम-धाम के साथ शान्तिपूर्ण महौल व गरिमामयी ढ़ंग से मनाया गया। सभी सरकारी/अर्द्धसरकारी भवनों पर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आकर्षक तिरंगा लाईट से सजाया गया था एवं 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, विभिन्न स्वैच्छिक संगठन/शिक्षण संस्थाओं द्वारा ध्वजारोहण, प्रभात फेरी, खेलकूद प्रतियोगिताओें तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से समूचा जनपद राष्ट्रीयता से ओत-प्रोत रहा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
