हर घर तिरंगा अभियान-2025″ के अंतर्गत बरेका में देशभक्ति से ओत-प्रोत तिरंगा रैली का आयोजन

वाराणसी। “बनारस रेल इंजन कारखाना में महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह के दिशा-निर्देशन में देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक “हर घर तिरंगा अभियान- 2025” को बड़े उत्साह से मनाया जा रहा है। यह अभियान हमें याद दिलाता है कि तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि हमारे स्वतंत्रता संग्राम, बलिदान और राष्ट्रीय गर्व का प्रतीक है। बरेका परिवार अपने परिसर, कार्यस्थलों और घरों में तिरंगा फहराकर देश की अखंडता और गौरव को सलाम कर रहा है।
इस अभियान के अंतर्गत बरेका इंटर कालेज के प्राचार्य अशोक कुमार माहेश्वरी एवं विद्यालय के समन्वयक धर्मवीर सिंह के कुशल नेतृत्व में दिनांक 13 अगस्त 2025 को बरेका इंटर कॉलेज के छात्रों द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई । तिरंगा यात्रा रिमझिम फुहारों के बीच बरेका इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर बारात घर द्वितीय, शिव काली मंदिर, सूर्य सरोवर, टैगोर पार्क, इंटर कॉलेज मैदान, कुश्ती केंद्र होते हुए वापस बरेका इंटर कॉलेज में गगनभेदी नारों के साथ समाप्त हुई ।

इस उत्साह पूर्ण भव्य तिरंगा यात्रा में छात्र एवं छात्राएं पंक्तिबद्ध होकर हाथों में तिरंगा लेकर कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे । भारत माता की जय, जब तक सूरज चॉद रहेगा, हिंदुस्तान का नाम रहेगा, विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा, वंदे मातरम जैसे लोकप्रिय नारे बड़े उत्साह से लगाए जा रहे थे । बच्चों के सशक्त नारों से पूरा गगन गुंजायमान हो उठा I
एक अन्य कार्यक्रम में बरेका संस्थान के रोलर स्पीड स्केटिंग अकादमी के बच्चों द्वारा इंटर कालेज के स्केटिंग ग्राउंड से “हर घर तिरंगा अभियान- 2025” के अंतर्गत “तिरंगा स्केटिंग रैली” निकाली गयी । इस तिरंगा रैली में ब.रे.का. संस्थान के रोलर स्पीड स्केटिंग अकादमी के बच्चों ने स्केट पहन कर भाग लिया। रैली को ग्राउंड से संस्थान सचिव आलोक कुमार सिंह जी ने हरी झंड़ी दिखा कर रवाना किया। इस रैली में संस्थान उपसचिव अरविंद तिवारी, पुस्तकालय सचिव आनंद राय, तथा संस्थान के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे । रैली में स्केटरों के साथ उनके अभिभावकों ने भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इस अवसर पर फ़रज़म हुसैन, श्रीमती सीमा, श्रीमती अर्चना उपाध्याय, ज्योति राय, हरि शंकर, मिथलेश सिंह, राजकुमार, मनोज सिंह, मुकेश दूबे, अभिषेक उपाध्याय आदि मौजूद रहे । तिरंगा रैली का समापन “कुंदन” तिराहे पर किया गया । रैली का संचालन संस्थान सचिव श्री आलोक कुमार सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन आनंद राय, पुस्तकालय सचिव संस्थान ने किया। कल दिनांक 14 अगस्त 2025 को संध्या काल 5:30 बजे तिरंगा साइकिल एवं तिरंगा मोटरसाइकिल भव्य यात्रा बरेका परिसर में निकाला जाएगा। जिसे बरेका महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह द्वारा प्रशासन भवन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *