चंदौली / जिला रोजगार सहायता अधिकारी गिरिजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय लखनऊ के निर्देश के क्रम में 23 अगस्त, 2025 को वृहद रोजगार मेला राजकीय आई०टी०आई० परिसर रेवसा, चन्दौली में जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय आई०टी०आई० रेवसा चन्दौली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम सेवायोजन विभाग के पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर अनिवार्य रूप से अपना पंजीयन कराना होगा। इस रोजगार मेले में क्वेसकार्प इंडिया प्राईवेट लिमिटेड, टाटा मोटर्स, गीगा कार्पसोल, एस०बी०आई० लाईफ इन्स्योरेंश, शिवशक्ति बायो फर्टिलाइजर, ऐडिको प्रा०लि० (धूत ट्रांसमिशन), भारतीय जीवन बीमा निगम, विजन इण्डिया प्रा०लि० सहित लगभग 15 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग कर बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। साथ ही अनुरोध है कि मेले में भाग लेने वाले समस्त अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षिक मुल अंकपत्र, प्रमाणपत्र, बायोडाटा व 04 पासपोर्ट साइज फोटो सहित प्रातः 10 बजे आयोजन स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। नोटः- शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, डिप्लोमा और आई०टी०आई० एवं कौशल विकास मिशन के सभी ट्रेडों के उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
