सीसीएल में सेवा अभिलेखों के डिजिटलीकरण पर कार्यशाला

रांची । मंगलवार को Digitalisation of Service Files की कार्यशाला का आयोजन सीसीएल के स्पंदन सभागार में किया गया जिसकी अध्यक्षता  हर्ष नाथ मिश्रा निदेशक (मानव संसाधन) द्वारा की गई | इस में श्रीमती कविता गुप्ता महाप्रबंधक (मानव संसाधन/श्रमशक्ति) एवं सभी क्षेत्रों और इकाइयों के स्टाफ अधिकारी / ERP एवं नोडल ऑफिसर उपस्थित थे | 

इसमें निदेशक (मानव संसाधन) ने मार्गदर्शन देते हुए इस कार्य को दिए गए समय सीमा में करने की हिदायत दिया । उपलब्ध सभी कर्मचारियों के सेवा पुस्तिका के विवरण को अपडेट करते हुए कंप्यूटरीकृत करने का निर्णय लिया गया |

 ज्ञात हो कि सर्विस शीट्स किसी भी कर्मचारी के सर्विस रिकॉर्ड रखने का महत्पूर्ण माध्यम हैं, जिसको अपडेट  एवं कंप्यूटरीकृत में करने से बहुत सारी विसंगतियां को दूर किया जा सकता हैं | यह मुद्दा विभिन्न श्रमिक संघो द्वारा भी समय समय पर उठाया जाता रहा हैं | इस कार्य के हो जाने से कर्मचारियों के service related प्रकरणों जैसे CMPF/PENSION/PROMOTION इत्यादी सरलता से किया जा सकता हैं | इसमें श्रमशक्ति द्वारा पुरे कार्य को कैसे किया जाना हैं,  उसकी प्रस्तुति दी गई और ACCENTURE टीम द्वारा भी ERP/SAP डेटा अपलोड करने पर सहमती जताई गई  |

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *