अराजक तत्वों ने जरगो जलाशय के पास स्थित नवकुंडी मां व नंदी की मूर्ति को खंडित किया,लोगों में आक्रोश  

अहरौरा, मिर्जापुर / जरगो जलाशय के पास स्थित क्षेत्र की सर्वमान्य देवी मॉं नवकुण्डी की मूर्ति व नन्दी को अराजक तत्वों ने बुरी तरह से खंडित कर दिया है और मंदिर में लगा घंटा गायब हो गया है।

नवकुंडी मां और नंदी की मूर्ति तोड़े जाने की खबर रविवार को किसानों को मिलते ही दर्जनों नागरिक ,किसान, मंदिर पर पहुंच गए और आक्रोश व्यक्त करते हुए आरोपी को तत्काल पकड़ने की मांग करने लगे।

किसान कल्याण समिति के महामंत्री हरिशंकर सिंह ने बताया की लगभग सत्तर वर्षों से जरगो जलाशय के किनारे पहाड़ी पर स्थापित नवकुंडी देवी का विगत वर्ष कमाण्ड के 117 गाँव के किसानों ने लाखों रुपया ख़र्च कर हवन पूजन किया । किसान कल्याण समिति जरगो कमाण्ड के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद शास्त्री के आवास ग्राम नेवादा मे किसानों ने आकस्मिक बैठक कर मॉं नवकुंडी देवी व नन्दी की मूर्ति को तोड़ने तथा घंटा चुराने वाले की भर्त्सना करते हुए उसके विरुद्ध कड़ी  कार्रवाई करने की माँग की। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद शास्त्री संचालन महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल ने किया इस अवसर पर  बजरंगी कुशवाहा, सरदार अजीत सिंह ,जटाशंकर पांडे प्यारेलाल मौर्या, ज्ञान प्रकाश सिंह, ओमप्रकाश सिंह ,दिनेश सिंह ,अनिल सिंह, देवेन्द्र सिंह ,रामनाथ सिंह राजकुमार सिंह प्रमोद सिंह सोमारू सिंह शिव शंकर सिंह बृजेश सिंह अखिलेश सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। वही चौकी प्रभारी इमलिया चट्टी अभिषेक सिंह ने बताया की आरोपी की तलाश की जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *