डीएम ने आभार पत्र लिखकर सैनिकों व पुलिस कर्मियों के देश हितार्थ कार्यो की सराहना

जिलाधिकारी ने सैनिकों व पुलिस कर्मियों को प्रेषित किया तिरंगा राखी व आभार पत्र

स्वयं सहायता समूह की दीदीयों की तरफ से जिलाधिकारी ने सैनिको व पुलिस कर्मियों को भेजी तिरंगा राखी और आभार पत्र

भदोही,/ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान 2025 के क्रम में जिलाधिकारी शैलेष कुमार के मार्गदर्शन व पर्यवेक्षण में स्वयं सहायता समूह की दीदीयों व छात्राओं द्वारा तिरंगा राखी कार्यशाला व प्रतियोगिता में तिरंगा राखी को बनाया गया। जिसे जिलाधिकारी द्वारा आभार पत्र सहित देश के सैनिको व पुलिस कर्मियों को सामूहिक रूप से डाक विभाग द्वारा प्रेषित किया गया। 
रक्षाबंधन त्यौहार के दृष्टिगत जनपद की स्वयं सहायता समूह की दीदीयों की तरफ से जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने सेना के जवानों व पुलिस कर्मियों को विगत दिनों प्रभारी मंत्री सहित तिरंगा राखी व आभार पत्र भेजा गया। तिरंगा राखी व आभार पत्र को एक बड़े लिफाफे में भरकर डाक विभाग द्वारा सैनिकों को जिलाधिकारी की तरफ से प्रेषित किया गया।
वीर जवानों के लिए जिलाधिकारी की तरफ से भेजें गयें आभार पत्र में कहा गया है कि देश की एकता, अखण्डता एवं सुरक्षा का विशेष पावन पर्व पर रक्षाबंधन अवसर पर जनपद भदोहीवासियों की तरफ से विशेष सम्मान व सुआशिवार्द सहित रक्षा सूत्र राखी भेजी जा रही है। आपका हम सभी के लिए त्याग, अदम्य साहस और निस्वार्थ सेवा हम सभी के लिए गर्व का विषय है। यह रक्षा सूत्र हमारे विश्वास और अटूट विश्वास का बन्धन है। ईश्वर से प्रार्थना है कि आप हमेशा स्वस्थ्य एवं उत्साह से भरे रहे। ‘‘जय हिन्द जय वन्दे मातरम’’ सादर सप्रेम जिलाधिकारी भदोही शैलेष कुमार।  
हर घर तिरंगा कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने बताया कि स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किये गये तिरंगा राखी व तिरंगा झण्डा को जनमानस में वितरण व बिक्रय के लिए निर्मित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीको के प्रति सम्मान भाव उजागर करना, राष्ट्र के गौरवशाली इतिहास से परिचित करना, राष्ट्र के प्रति दायित्वबोध का भाव उत्पन्न कराना है।  जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूहों की दीदीयों द्वारा तिरंगा राखी बनाने की कार्यशाला एवं तिरंगा बुनाई और धागे की गतिविधियों की सराहना किया। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *