सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र के ऊर्जा प्रबंधन विभाग में तत्काल मान्यता योजना के अंतर्गत ठेका श्रमिकों को किया गया पुरस्कृत

राउरकेला / सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र के ऊर्जा प्रबंधन विभाग में 2 अगस्त, 2025 को तत्काल मान्यता योजना के अंतर्गत एक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य महाप्रबंधक (ईएमडी), पी. एस. कन्नन ने समारोह की अध्यक्षता की और विभिन्न एजेंसियों के 10 ठेका श्रमिकों को पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर महाप्रबंधक (ईएमडी),  ए. एस. खाखा, महाप्रबंधक (ईएमडी),  के. के. बारला, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन-सीएलसी), सुश्री संगीता एम. सिंदूर, तथा ईएमडी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी, विभिन्न एजेंसियों के संबंधित प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 कन्नन ने सभी पुरस्कार विजेताओं की उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रशंसा की और अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में गुणवत्ता, लागत और सुरक्षा के महत्व पर बल दिया तथा उपस्थित सभी लोगों को सक्रिय रूप से कार्य करने और लक्ष्यों से आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उल्लेखनीय रूप से, संविदा कर्मचारियों को सीपीपी-1 के निकट स्थापना के बाद पहली बार 2600 मिमी व्यास की एमबी पाइपलाइन को बदलने और एमआरडी चौक के निकट 200 मिमी ऑक्सीजन लाइन के स्थानांतरण के लिए पुरस्कृत किया गया। वरिष्ठ प्रबंधक, (ईएमडी),  हिमांशु मिश्रा ने इस कार्यक्रम का समन्वय किया। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *