पुलिस मुठभेड़ में घायल पैर में लगी गोली
कब्जे से 06 मोबाइल फोन, 5500 रूपया, एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर, जिंदा व खोखा कारतूस बरामद
अहरौरा, मिर्जापुर /स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र वाराणसी शक्ति नगर रोड के किनारे स्थित वनस्थली महाविद्यालय के दक्षिण तरफ स्थित पहाड़ी जंगल में गुरूवार की रात्रि लगभग ढाई बजे जिला बदर अपराधी के साथ हुई मुठभेड़ में अहरौरा निवासी एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया। हाफ इनकाउंटर में गिरफ्तार बदमाश जावेद के पैर में गोली लगने के कारण उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है।
प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया की मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की जिला बदर हिस्ट्रीशीटर बीस हजार का इनामी का अपराधी क्षेत्र के वनस्थली महाविद्यालय के पास स्थित जंगल में छिपा है । अपराधी के गिरफ्तारी के लिए दबिश दिया गया । इस पर अपराधी द्वारा गिरफ्तारी से बचने हेतु पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए जंगल की तरफ भागा पुलिस टीमों द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गई जिसमें जिला बदर हिस्ट्रीशीटर अपराधी के दाहिने पैर में गोली लगी है । घायल अपराधी दुर्गा जी पहाड़ी नई बस्ती अहरौरा निवासी 22 वर्षीय जावेद पुत्र इस्लाम का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है जहां उसकी स्थिति सामान्य है । अपराधी के पास से चोरी के छः अदद मोबाइल फोन, पांच हजार पांच सौ रूपए,एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 3 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । जावेद द्वारा वाराणसी शक्ति नगर रोड पर वनस्थली महाविद्यालय के पास स्थित टोल प्लाजा तथा हाइवे के किनारे स्थित ढाबो के आसपास रात में खड़ी ट्रक के शीशे में लगी रबर को ब्लेड से काट कर शीशा को निकालकर ट्रक के केबिन में घुसकर शो रहे ड्राइवर की जेब अथवा केबिन में रखे हुए मोबाइल, रुपए को चुरा लेता था । इस काम में इसके अतिरिक्त पांच अन्य सदस्य हैं भी है जिसमें से चार सदस्य की गिरफ्तारी दिनांक सात अगस्त को हुई है उनके कब्जे से भी मोबाइल फोन व रुपए बरामद हुए है । घायल अभियुक्त द्वारा दो दर्जन से अधिक घटना करना बताया गया है । जावेद पूर्व में भी लूट तथा चोरी में भी जेल जा चुका है ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
