अहरौरा, मिर्जापुर / विकेंद्रित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 क्षमता संवर्धन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को नगर पालिका कार्यालय में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में एसबीएम के प्रबंधक संजय सिंह द्वारा सफाई मित्रों को स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर जानकारी दी ।अधिशासी अधिकारी अमिता सिंह ने स्वच्छता से संबंधित विभिन्न मानदंडों पर चर्चा की तथा इस दौरान मापदंडों के अनुसार कर्मचारियों की ड्यूटी व उपस्थिति संबंधी जानकारी दी । नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश केसरी द्वारा नगर पालिका कर्मियों को निर्देश दिया गया की कर्मचारी कमर कस ले व स्वच्छ सर्वेक्षण में अच्छी रैंकिंग के लिए सदस्य में अच्छी रैंकिंग के लिए प्रयास करें। ताकि नगर की रैंकिंग को सुधारा जा सके। इस दौरान सभासद कुमार आनंद,मृत्युंजय, संदीप सिंह, दर्शन सिंह,नारायन पटेल,धनंजय,कृष्णा,चंदन सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
