दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के रजखड़ गाँव स्थित प्राथमिक विद्यालय का गुरुवार को एसडीएम निखिल यादव ने निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों की पढ़ाई लिखाई तथा व्यवस्थाओं के बारे में अध्यापकों से जानकारी ली।स्कूल में फर्नीचर की व्यवस्था कराने तथा बिजली की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल एवं जर्जर भवनों की मरम्त कराने का आश्वासन दिया। छात्र संख्या बढ़ाने पर जोर देने सहित बेहतर शिक्षण को लेकर निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित पैरामीटर के अनुसार शिक्षण व्यवस्था सम्पन्न करायी जाय। उन्होंने विद्यालय की समस्याओं तथा रख-रखाव एवं भवन के बारे में भी मौजूद शिक्षकों से जानकारी ली। एसडीएम निखिल यादव ने बताया कि आज गुरुवार को स्टेट प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया। विद्यालय में करीब 43 छात्रों की उपस्थिति रही, बच्चों को बैठने के लिए जल्द फर्नीचर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं तथा जर्जर कमरों एवं विद्यालय विद्युतीकरण एवं अन्य व्यवस्थाओं हेतु विभाग को पत्र भेजा जा रही हैं।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
