हर घर तिरंगा कार्यक्रम के दृष्टिगत डीएम ने अधिकारियों,पदाधिकारियों के साथ की बैठक

सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हर घर तिरंगा अभियान के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक की गयी, बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के नागरिकों व स्कूल के बच्चों में राष्ट्रप्रेम की भावना, स्वतंत्रता के प्रतीकों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करने के लिए हर घर तिरंगा कार्यक्रम शासन के द्वारा तीन चरणों में आयोजित करने का निर्देश प्राप्त हुए है।
   जिलाधिकारी ने कहा कि प्रथम चरण में 8 अगस्त 2025 तक, द्वितीय चरण 09 से 12 अगस्त 2025 तक एवं तृतीय चरण दिनांक 13 से 15 अगस्त 2025 तक विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, प्रथम चरण में विद्यालयों में जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी छात्र-छात्राओं में वाद विवाद प्रतियोगिता, रंगोली, चित्रकला आदि प्रतियोगिताएं सम्पादित कर पुरस्कृत भी करें। हर घर तिरंगा अभियान के द्वितीय चरण 09 से 12 अगस्त तक तिरंगा पैदल रैली, मोटरसाइकिल रैली, जन सहभागीदारी, सैनिको, पुलिसकर्मियों, अर्धसैनिक बलो, राखी व आभार भेजना पत्र भेजना आदि कार्यक्रम सम्पादित कराए जायेंगें। उन्होंने कहा कि इस दौरान 11 अगस्त,2025 को कलेक्ट्रेट परिसर से तिरंगा बाइक रैली भी निकाली जायेगी एवं तिरंगा महोत्सव मेले का आयोजन भी स्वामी विवेकानन्द प्रेक्षागृह में किया जायेगा, इस दौरान तिरंगा रंग से रंगे हुए प्रदर्शनी लगायी जायेगी, तृतीय चरण 13 से 15 अगस्त 2025 तक सभी सरकारी कार्यालयों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर तिरंगा लाईट भी लगायी जाये।
   जिलाधिकारी कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्ेेदश्य प्रत्येक व्यक्ति, छात्र व आने वाली युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता के प्रति सम्मान व राष्ट्र भावना को जागृत करना हैं। उन्होंने सभी स्वयं सहायता संगठनों व व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों से भी अपील करते हुए कहा कि अपने स्तर से भी प्रतिष्ठानों पर झण्डा लगाने तथा आस पास के लोगो को प्रोत्साहित कर प्रत्येक घरो पर झण्डा लगाने हेतु जागरूक करें। उन्होंने यह भी कहा कि झण्डा फहराने से सम्बन्धित सेल्फी फोटोग्राफी लेकर लोग अधिकारी से अपलोड करें इसके लिए प्रमुख चौराहों व पार्को को सजाते हुए सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने 15 अगस्त 2025 स्वतंत्रता दिवस को जनपद में भव्य पूर्व क मनाए जाने के सम्बन्ध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को जनपद में भव्य, दिव्य व गरिमामय पूर्ण तरीके से मनाया जाये।
   इस पर मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) वागीश कुमार शुक्ला, वरिष्ठ कोषाधिकारी इन्द्रभान सिंह, जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, पर्यटन अधिकारी राजेश भारती, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, समाजसेवी ओम प्रकाश त्रिपाठी, संत कीनाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य गोपाल सिंह सहित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *