राहत शिविरों में रह रहे लोगो को भोजन, नाश्ता समय से उपलब्ध कराएं – प्रभारी मंत्री

पशुओं के लिए चारा/भूसा आदि की समुचित व्यवस्था के साथ ही शत प्रतिशत पशुओं का करें टीकाकरण

प्रत्येक पीएचसी/सीएचसी पर चिकित्सकों व दवाईयों की उपलब्धता 24 घण्टे बनाए रखें 

नुकसान फसलों, बाढ़ में क्षतिग्रस्त मकानों का सर्वे कराकर तत्काल उपलब्ध कराएं मुआवजा व बीमा राशि

चंदौली । प्रदेश के राज्य मंत्री, समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश एवं प्रभारी मंत्री, चन्दौली संजीव गोंड ने जनपद भ्रमण के दूसरे दिन भी जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे के साथ ग्राम सभा मारूफपुर, हसनपुर, तिरगांवा, नैढी सहित आस-पास गांव में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। 

बाढ़ चौकी पर बाढ़ पीड़ित उपस्थित लोगों का कुशल क्षेम जाना साथ ही बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया गया। 

बाढ़ निरीक्षण के दौरान बचाव व राहत से सम्बन्धित उपस्थित अधिकारियों के साथ संवाद कर बाढ़ की स्थिति व राहत बचाव की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रभारी मंत्री को बाढ़ की स्थिति, प्रभावित फसलों, मकान एवं वितरित की जाने वाली राहत सामाग्री, खाद्य सामाग्री, लंच पैकेट, बाढ़ चौकियों की सक्रियता, नाव नाविकों की उपलब्धता आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। 

उन्होंने उप जिलाधिकारी सकलडीहा एवं सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रभावित पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखते हुए उनके लिए पर्याप्त मात्रा में भूषा, चारा आदि व्यवस्था लगातार मुहैया कराया जाए। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में शत प्रतिशत पशुओं को खुरपका, मुहपका व अन्य सम्बन्धित बीमारियों से बचाव के दृष्टिगत अभियान चलाकर टीकाकरण करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि बाढ़ से प्रभावित पशुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाए।  उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहने पाए इसके लिए राहत शिविरों में लंच पैकेट, नाश्ता अथवा बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में वितरण कराया जाए। स्वास्थ्य मेडिकल टीम जल जमाव वाले क्षेत्रो में सक्रिय रखा जाए तथा गंगा के जल स्तर में कमी आते ही मच्छर व कीटनाशक दवाओं की छिड़काव व फागिंग आदि कराया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित परेशान लोगो को हर सम्भव मदद दी जाए तथा उन्हें इस तरह ढांढस बंधाया जाए कि उनकी परेशानी कम हो और यह जागरूक किया जाए कि प्रशासन हर सम्भव आपकी मद्द के लिए तैयार है घबराए नही। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि खाद्य सामाग्रियो का वितरण व राहत/लंच पैकेट आदि गुणवत्तापूर्ण व पारदर्शिता से प्रतिदिन कराई जाए राहत शिविर में रोजमर्रा के चीजें उपलब्ध रहेंगी और  वितरण सुनिश्चित होती रहेगी किसी व्यक्ति को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। मंत्री ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित फसलों का सर्वे कराते हुए सम्बन्धित बीमा कम्पनियों से उनका उचित मुआवजा व शासन से देय सुविधाएं अविलम्ब मुहैया कराई जाने की क्षतिग्रस्त व बाढ़ में ध्वस्त मकानों का सर्वे कराकर पीड़ित परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना से आच्छादित किया जाएगा।  

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी का स्पष्ट दिशा निर्देश है कि बाढ़ प्रभावित पीड़ितो के लिए धन की कमी नही हैं पारदर्शिता के साथ सर्वे कराते हुए नियमानुसार देय मुआवजा उपलब्ध जल्द ही कराया जायेगा।  इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साईं, अपर जिलाधिकारी न्यायिक रतन वर्मा, उप जिलाधिकारी सकलडीहा कुंदन राज कपूर, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ वाई के राय, जिला पूर्ति अधिकारी मनीष विक्रम, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 बी बी सिंह, अधिशासी अभियंता चंद्र प्रभा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *