*डी०बी०टी० द्वारा कुल 137334 के सापेक्ष 101819 छात्र छात्राओं की डीबीटी की धनराशि स्कूल ड्रेस व अन्य सामग्रियों के लिए प्रेषित कर दी गई *कुल परिषदीय विद्यालयों मैं नामांकित 145654 छात्र-छात्राओं को समस्त पुस्तक एवं कार्य पुस्तिकाएं वितरित की गई
भदोही / जिलाधिकारी शैलेष कुमार के मार्गदर्शन व निर्देशन में सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह एवं आकांक्षा हॉट सप्ताहिक कार्यक्रम का पांचवां दिन बेसिक शिक्षा विभाग के विभिन्न आयामों पर केन्द्रित रहा।
विकास खंड औराई ,अकांक्षात्मक विकास खण्ड में नीति आयोग के विभिन्न संकेतोंकों के पूर्णता हेत आज बेसिक शिक्षा विभाग केंद्रित कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 15 श्रेष्ठ शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की जानकारी दी गई इसमें विद्यालयों के बच्चों द्वारा नाटक, लोकगीत आदि के माध्यम से विभागों की गतिविधियों एव योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। बेसिक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विकास चौधरी द्वारा विभाग में संचालित योजनाएं डीबीटी, मध्यान्ह भोजन योजना, स्कूल चलो अभियान के तहत विद्यालयों में बच्चों का प्रवेश कराना और, निशुल्क पाठ पुस्तक वितरण योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। डी०बी०टी० द्वारा कुल 137334 के सापेक्ष 101819 छात्र छात्राओं की डीबीटी की धनराशि स्कूल ड्रेस व अन्य सामग्रियों के लिए प्रेषित कर दी गई है। कुल परिषदीय विद्यालयों मैं नामांकित 145654 छात्र-छात्राओं को समस्त पुस्तक एवं कार्य पुस्तिकाएं वितरित की गई।
उपायुक्त स्वतः रोजगार अनुराग राय ने बताया कि 02 अगस्त को सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह एवं आकांक्षा हॉट का समापन दिवस स्वास्थ्य व पोषण पर केन्द्रित रहेगा। जिसके अन्तर्गत प्रसव पूर्व देख देखभाल, पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, मधुमेह की जांच, उच्च रक्तचाप की जांच, पूरक पोषण आहार, माध्यमिक स्तर पर कार्यात्मक विद्युत व्यवस्था वाले विद्यालयों का प्रतिशत आदि पर कार्यक्रम आयोजित होगा कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी बाल गोविन्द शुक्ल, जिला समन्वयक नवीन मिश्रा , खंड शिक्षा अधिकारी औराई रमाकांत सिंह सिंगरौल ,खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञानपुर मनोज सिंह,उपायुक्त स्वत: रोजगार अनुराग राय, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार कुमार,जिला अर्थ एवं संख्याकीय अधिकारी शाशि कान्त, शिक्षक शिक्षिकाएं, जन सामान्य उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।