10 अगस्त को बाबू कल्पनाथ सिंह की स्मृति होगा कार्यक्रम सादर-नमन
बाराबंकी। साहित्य पुरोधा मनीषी बाराबंकी जिले को साहित्य की ऊंचाइयों तक ले जाने वाले बाबू कल्पनाथ सिंह जी की पांचवीं पुण्यतिथि पर होने वाले सारस्वत श्रद्धांजलि कार्यक्रम “सादर -नमन” में दीर्घकालिक उत्कृष्ट साहित्य सेवा हेतु प्रति वर्ष दिए जाने वाले “कल्पनाथ सिंह स्मृति-सम्मान ” से डॉ राम बहादुर मिश्र को अलंकृत किया जाएगा l
श्री कल्पनाथ सिंह सेवा न्यास के अध्यक्ष सर्वेश कुमार सिंह, साहित्य भूषण मूसा खान अशांत ने जारी करते हुए अवगत कराया है कि न्यास द्वारा प्रतिवर्ष श्रद्धेय ठाकुर कल्पनाथ सिंह जी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम “सादर -नमन” में दीर्घकालिक उत्कृष्ट साहित्य सेवा हेतु दिए जाने वाले “कल्पनाथ सिंह स्मृति- सम्मान ” के लिए डॉ राम बहादुर मिश्र और हिंदी साहित्य उत्थान के लिए सतत प्रत्यनशील अशोक पांडे “अनहद” और उर्दू साहित्य उन्नयन के लिए सतत प्रयासरत आदर्श बाराबंकवी को “विशिष्ट कल्पनाथ सिंह स्मृति-सम्मान” से अलंकृत किया जाएगा lन्यास प्रवक्ता साहित्य भूषण मूसा खान अशांत जी ने बताया कि देवा मार्ग स्थित न्यास के प्रधान कार्यालय पर एक बैठक आहूत की गई जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। सम्मान समारोह 10 अगस्त रविवार अपराह्न 2:30 से बस स्टॉप स्थित क्राउन पैलेस के सभागार में भव्य कार्यक्रम आयोजित है।
विदित हो कि डॉ राम बहादुर मिश्र ने साहित्य सेवा में स्वर्णिम आयाम स्थापित किये हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी एवं गांधीवादी चिंतक राजनाथ शर्मा करेगें। मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार, डॉ रामकठिन सिंह, कथाकार वीरेंद्र सारंग, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रामेश्वर उपाध्याय एवं आकाशवाणी लखनऊ से अनामिका श्रीवास्तव होंगी।
कार्यक्रम में जिले के सभी साहित्यकारों एवं अन्य जिलों के साहित्यकारों की सहभागिता रहेगी। सर्वेश सिंह ने साहित्यकारों एवं साहित्यानुरागियों को इस समागम में सादर आमंत्रित किया है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।