नवंबर 2025 तक जनपद भदोही टीबी मुक्त बनने की ओर अग्रसर:डीएम ने 101 क्षय रोगियों को वितरित किया पोषण पोटली

औराई / नवंबर 2025 तक जनपद भदोही टीबी मुक्त बनने के क्रम में औराई  ब्लॉक सभागार में  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा “क्षय रोगी पोषण पोटली वितरण” जिलाधिकारी शैलेश कुमार व पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक द्वारा किया गया। इस अवसर पर 101 टीबी रोगियों को विशेष पोषण किट प्रदान की गईं, जिसमें उनके उपचार व स्वास्थ्य संवर्धन हेतु आवश्यक सामग्री शामिल है।

जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने “नवंबर 2025 तक भदोही को टीबी-मुक्त जनपद” घोषित करने का लक्ष्य दोहराया,जिसकी पहल मुख्यमंत्री द्वारा की गई है। उन्होंने सभी विभागों को समन्वित प्रयासों का निर्देश दिया। यह पहल राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत की गई, जिसमें रोगियों को पोषण संबंधी सहायता देकर उनकी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना तथा दवा अनुपालन सुनिश्चित करना मुख्य लक्ष्य है ।

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने अपने पूर्व अनुभवों को साझा करते हुए जिले को टीबी-मुक्त बनाने के लिए “जन-जागरूकता अभियान” चलाने पर जोर दिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य टीबी रोगियों को आवश्यक पोषण और स्वास्थ्य संवर्धन सामग्री प्रदान करना है, जिससे वे अपने उपचार को प्रभावी ढंग से पूरा कर सकें और स्वस्थ जीवन जीने में सक्षम हो सकें। मा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने नवंबर 2025 तक जनपद भदोही को टीबी मुक्त बनाने के लिए प्रेरित किया है।प्रदान की गई पोषण किट में टीबी रोगियों के उपचार और स्वास्थ्य संवर्धन के लिए आवश्यक सामग्री शामिल है। इस किट का उद्देश्य रोगियों को स्वस्थ आहार और जीवनशैली अपनाने में मदद करना है, जिससे वे अपने उपचार को सफलतापूर्वक पूरा कर सकें।कार्यक्रम में भारत विकास परिषद,जनहित हॉस्पिटल,बेबी एबरार चेयरमैन घोसिया,आलम हॉस्पिटल,आनंद हॉस्पिटल,गुप्ता हॉस्पिटल,मैक्सवेल हॉस्पिटल,शकुंतला हॉस्पिटल द्वारा पोषण पोटलियों एवं चिकित्सकीय सहयोग का विशेष योगदान दिया गया। आयोजकों ने इन संस्थाओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.के.चक,बीडीओ दिलीप कुमार, जिला सूचना अधिकारी डॉ पंकज कुमार,सीडीपीओ रीता अवस्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार ने किया, जबकि आयोजन चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कृष्ण चंद्र दूबे द्वारा किया गया। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *