भदोही / मुख्य विकास अधिकारी बाल गोविंद शुक्ल द्वारा आकांक्षात्मक विकास खंड औराई के लिए वित्तीय वर्ष 2024 -25 में पुरस्कृत स्वीकृत धनराशि रुपए 2.5 करोड़ की लागत से कराये जा रहे 29 कार्यों की समीक्षा बैठक की गई! जिसमें कार्यदायी संस्था यूपीआरएनएसएस के अधिशासी अभियंता एवं कार्यदायी संस्था पीसीसीडी के क्षेत्रीय प्रबंधक उपस्थित रहे।समीक्षा के दौरान पाया गया कि कार्य में अपेक्षित/संतोषजनक प्रगति नहीं है जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई तथा निर्देशित किया गया कि स्वीकृत समस्त कार्यों को 15 दिवस के अंदर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करना सुनिश्चित करे। ,बैठक में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी शशिकांत,अपर संख्याधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी औराई उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।