होम्योपैथिक एव आयुर्वेदिक चिकित्सको की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु सीडीओ ने बैठक कर दिया निर्देश*
भदोही/ होम्योपैथिक एव आयुर्वेदिक चिकित्सको की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी बाल गोविंद शुक्ल की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला होम्योपैथिक अधिकारी अरुण कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि जनपद में 8 होम्योपैथिक चिकित्सालय है जिसमे 6 में डॉक्टर की तैनाती है और सभी डॉक्टर समय से उपस्थित रहते हैं।
मुख्य विकास अधिकारी बाल गोविद शुक्ल ने जनपद में तैनात होम्योपैथिक एवं आयुर्वेदिक चिकित्सकों के कार्यस्थल पर नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आयुर्वेदिक अधिकारी द्वारा बताया गया कि क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी का चार्ज वाराणसी जनपद के क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी के पास है। मुख्य विकास अधिकारी ने उनसे दूरभाष पर वार्ता कर उनसे यह अपेक्षा की गई कि इस जनपद हेतु कम से कम दो दिन निर्धारित कर अपनी उपस्थिति अवश्य दर्ज करे। ज्ञानपुर के होम्योपैथिक डॉक्टर का कार्य अच्छा है, उनके द्वारा प्रतिदिन ओपीडी में 400 से अधिक मरीज देखे जाते हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने दोनों विभागों के अधिकारियों से कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं आमजन के लिए अत्यत आवश्यक है. विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में इन पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। इसलिए चिकित्सको की अनुपस्थिति किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होने स्पष्ट निर्देशित किया कि सभी चिकित्सक निर्धारित समय पर अपने केंद्रों पर उपस्थित रहे और नियमित रूप से मरीजों का उपचार करें। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निरीक्षण करने एवं उपस्थिति पंजिका की समय-समय पर समीक्षा करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने चिकित्सकों से अपील की कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को रोगों से बचाव हेतु आयुर्वेदिक काढा, त्रिकटु चूर्ण, होम्योपैथिक औषधियों जैसे आर्सेनिक एल्बम आदि के प्रयोग की जानकारी दें।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।