जनपद का पहला *ई-सुश्रुत कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित एमसीएस जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर का डीएम ने निरीक्षण कर ई-हास्पिटल के सुचारू क्रियान्वयन हेतु दिया आवश्यक दिशा-निर्देश*
भदोही / जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने जनपद का पहला ई-सुश्रुत कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित महराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर का निरीक्षण कर ई-हास्पिटल के सुचारू क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संतोष कुमार चक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० अजय कुमार तिवारी ने बताया कि जिलाधिकारी के मार्गदर्शन व निर्देशन में एमसीएस में ई-सुश्रुत कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जा रहा है। ई-सुश्रुत कार्यक्रम के अन्तर्गत चिकित्सालय में उपलब्ध सभी सेवाओं को जनमानस की सुलभता हेतु कम्प्यूटराइज किया जाता है जिसमें सर्वप्रथम मरीजो के पंजीकरण हेतु 04 आनलाइन पंजीकरण काउन्टर स्थापित किये गये है, काउन्टर पर आभा आईडी का क्यूआर कोड स्कैन करके मरीज अपना पंजीकरण कर सकता है। आकस्मिकता की स्थिति के लिए एक आफलाइन काउन्टर भी स्थापित किया गया है।
जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि ई-सुश्रुत कार्यक्रम का उद्देश्य मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना पूर्ण सहयोग दें। जिलाधिकारी के निरीक्षण और दिशा-निर्देश से एमसीएस जिला चिकित्सालय में ई-सुश्रुत कार्यक्रम का सुचारू क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। इससे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं और चिकित्सालय की कार्यक्षमता में सुधार हो रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि भविष्य में भी ई-सुश्रुत कार्यक्रम को और अधिक मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से मरीजों को और भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही ई-सुश्रुत कार्यक्रम को सफल बनाया जा सकता है। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबन्धक रोली श्रीवास्तव एवं हास्पिटल क्वालिटी मैनेजर डा० सौम्या मिश्रा उपस्थित रही।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।