जिला मजिस्ट्रेट ने लंबित मुकदमों में चौरी बाजार में महराजगंज रोड नुक्कड़ पर अतिक्रमण से संबंधित वाद का स्थलीय निरीक्षण कर ‘न्यायालय आपके द्वार’ को किया चरितार्थ
भदोही।‘न्यायालय आपके द्वार’ अभियान के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट शैलेष कुमार ने शुचिता पूर्ण निस्तारण हेतु स्थलीय निरीक्षण किया, जिससे विवादित प्रकरण के संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त कर त्वरित निस्तारण किया जा सके। इसी क्रम में जिला मजिस्ट्रेट द्वारा तहसील भदोही के चौरी बाजार में महाराजगंज रोड नुक्कड़ पर ऊसर भूमि पर अतिक्रमित संतोष बनाम सरकार, बृजेश बनाम सरकार से संबंधित मुकदमें का तहसीलदार मिश्री लाल चौहान व राजस्व टीम के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिला मजिस्टेªट ने विवादित स्थल पर पहुॅचकर दोनों पक्षों की बातों को गम्भीरता से सुनकर निस्तारण हेतु निर्देशित किया। उन्होंने तहसीलदार भदोही को निर्देशित किया कि भूलेख पत्रावली के आधार पर मार्ग का चौड़ीकरण कराते हुए सड़क निर्माण कराना सुनिश्चित करें। अनावश्यक हस्तक्षेप करने वाले व्यक्तियों पर विधिक कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा अपने न्यायालय डायस पर सुनवाई के दौरान विद्वान अधिवक्ताओं एवं प्रभावित पक्षकारों के सुनवाई पश्चात शुचिता पूर्ण निस्तारण हेतु स्थलीय निरीक्षण किया गया।जिससे कि विवादित प्रकरण के संबंध में राजस्व टीम व दोनों पक्षकार व अन्य की मौजूदगी में सभी बिंदुओं पर सम्यक सुनवाई व विचारोंपरांत त्वरित निस्तारण किया जा सके। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी ,तहसीलदार, नायब तहसीलदार को निर्देशित किया कि संबंधित न्यायालय में लंबित व विवादित प्रकरणों के संबंध में न्यायालय आपके द्वार के क्रम में स्थलीय निरीक्षण व सुनवाई करते हुए त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। स्थलीय निरीक्षण में जिला सूचना अधिकारी डॉ पंकज कुमार,चीफ रीडर बृजनाथ सहित संबंधित कानूनगो, लेखपाल आदि उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।