डिजीटल धोखाधड़ी से बचाने के लिए ग्रामीणों को किया जागरूक
शहाबगंज, चन्दौली । भारत सरकार के द्वारा आयोजित 3 माह का जन सुरक्षा कैंप चलाया जा रहा है, जिसके तत्वाधान में विकास खण्ड शहाबगंज परिसर में आयोजन किया गया। कैंप में यूनियन बैंक के जिला प्रबंधक सुनील कुमार भगत के द्वारा उपस्थित सभी ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई गई सभी योजनाओं एवं बीमा के बारे में बताया गया। उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी दी गई कि सभी लोग अपना प्रधानमंत्री जनधन खाता,जीवन ज्योति बीमा योजना,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना का लाभ ले ताकि आपका परिवार सुरक्षित रहे।
यूनियन बैंक के क्षेत्र प्रमुख के द्वारा आयोजित कैंप में लोगो को ऑनलाइन ठगी के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि कोई भी व्यक्ति आपको अगर फोन करके यह बताता है कि मैं बैंक से हूं मुझे अपने फोन से ओटीपी बताने का कष्ट करें आपको कभी भी वह ओटीपी उसे नहीं बताना है, नहीं तो आपका बैंक में जमा पूंजी वह निकल सकता है। कभी भी बैंक के द्वारा किसी भी कर्मचारी से फोन पर आपसे ओटीपी नहीं मांगा जा सकता । आप लोगों को अगर इस तरह का फोन आता है तो उसको बिना कुछ बताए आप लोग सीधे अपने बैंक या नजदीकी पुलिस को तत्काल इसकी सूचना दे। नागरिकों को अन्य डिजिटल ठगी के विषय में बताया गया। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी शहाबगंज, वरिष्ठ प्रबंधक , वरिष्ठ प्रबंधक सहित आम जन उपस्थित रहे रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।