सम्पूर्णता सम्मान समारोह एवं आकांक्षा हॉट का फीता काटकर किया गया शुभारम्भ

आकांक्षा हाट’ व ‘वोकल फॉर लोकल’ के अन्तर्गत स्थानीय कारीगरों द्वारा बनाए गए विविध उत्पादों/हस्तशिल्पों की सभी ने की सराहना 

आकांक्षात्मक विकास खण्ड कार्यक्रम के अन्तर्गत चित्रांगन लॉन में 28 जुलाई से 02 अगस्त तक चलेगा ‘सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह’ एवं ‘आकांक्षा हाट’ 

सम्पूर्णता अभियान कार्यक्रम में फ्रंट लाइन वर्कर्स/अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा किये गए अथक प्रयासों एवं उपलब्धियों हेतु उन्हें किया गया पुरस्कृत व प्रोत्साहित 

भदोही / आकांक्षात्मक विकास खण्ड कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद स्तर पर चित्रांगन लॉन ज्ञानपुर में आयोजित सम्पूर्णता सम्मान समारोह एवं आकांक्षा हॉट का मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी, विधायक औराई दीनानाथ भाष्कर, जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा, ब्लाक प्रमुख औराई विकास मिश्र, जिलाधिकारी शैलेष कुमार, मुख्य विकास अधिकारी बाल गोबिन्द शुक्ल ने फीताकाटकर व द्वीप प्रज्जवलित कर सप्ताहिक कार्यक्रम (28 जुलाई से 02 अगस्त 2025) का शुभारम्भ किया। इस दौरान ‘‘वोकल फॉर लोकल’’ के अन्तर्गत स्थानीय कारीगरों द्वारा बनाए गए विविध उत्पादों/हस्तशिल्पों का उपर्युक्त जनप्रतिनिधियों ने मुक्त कण्ड से प्रशंसा करते हुए जनपदवासियों से उत्पादों को खरीदने की अपील किया। जिससे विभिन्न महिला समूॅहो की दीदीओं व हस्तशिल्पियों को आत्मनिर्भर व स्वांलम्बन बनाया जा सके।  

स्टेट ट्रांसफॉर्मेशन कमीशन (नियोजन विभाग) एवं अपर सचिव, नीति आयोग, भारत सरकार के पत्र के क्रम में जिलाधिकारी शैलेष कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि नीति आयोग के आकांक्षात्मक विकास खण्ड कार्यक्रम में निर्धारित कुल 40 इंडीकेटर्स में से 06 इंडीकेटर्स के लक्ष्यों को संतृप्त करने के उद्देश्य से प्रदेश के आकांक्षात्मक विकास खण्डों में जुलाई, 2024 से माह सितम्बर, 2024 तक ‘सम्पूर्णता अभियान’ संचालित किया गया था। उपर्युक्त के क्रम में नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा अवगत कराया गया है कि सम्पूर्णता अभियान के फलस्वरूप आकांक्षी ब्लॉक औराई 05 सूचकांकों में संतृप्त हुआ है।   

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि सम्पूर्णता अभियान के दौरान जनपद एवं विकासखण्ड स्तर तथा फ्रंट लाइन वर्कर्स/अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा किये गए अथक प्रयासों एवं उपलब्धियों के प्रोत्साहन हेतु ‘सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह’ आयोजित किया गया है। साथ ही साथ 28 जुलाई से 02 अगस्त तक ‘वोकल फॉर लोकल’ के अन्तर्गत स्थानीय कारीगरों द्वारा बनाए गए विविध उत्पादों/हस्तशिल्पों को प्रदर्शित करते हुए एक सप्ताह के लिए जनपद स्तर पर चित्रांगना लॉन में ‘आकांक्षा हाट’ आयोजित किया गया है।  

उपायुक्त स्वतः रोजगार अनुराग राय ने जानकारी देते हुए बताया कि सप्ताहिक कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के कार्यो का परीक्षण व प्रशिक्षण के क्रम में 28 जुलाई को सामाजिक विकास, 29 जुलाई को उपनिदेशक कृषि के विभिन्न आयामों, 30 जुलाई मुख्य चिकित्साधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य एवं पोषण के विभिन्न आयाम, 31 जुलाई को क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा एएनसी, डायवटिज, हाईपरटेंशन, आईसीडीएस, स्कूलों में क्रियाशील विद्युतीकरण, जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा युवा कल्याणपरक कार्य, 01 अगस्त को बीएसए द्वारा शिक्षा के विभिन्न आयाम, 02 अगस्त को सीएमओ, आयुर्वेदिक अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य एवं पोषण के विभिन्न आयामों को रेखांकित करने वाले उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जायेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक, उपायुक्त उद्योग, प्राचार्य आई०टी०आई०/पालिटेक्निक, जिला कार्यक्रम अधिकारी(आई०सी०डी०एस०), अग्रणी जिला बैंक प्रबन्धक, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, उपनिदेशक कृषि, बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियंता, जल निगम (ग्रामीण), जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन द्वारा आकांक्षा हॉट एवं सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह में अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित उत्पादों/कार्यक्रमो का स्टाल तथा स्टैण्डी, पोस्टर, बैनर आदि के माध्यम से जनमानस को जागरूक किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *