*गर्भवती महिलाओं व बच्चों को पुष्टाहार वितरण,बच्चों का वजन,सैम एवं मैम बच्चों को चिन्हांकन कर स्वास्थ संवर्धन,स्वच्छ शौचालय एवं पेयजल की उपलब्धता आयामों में दर्ज की गई प्रगति*
*जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य एवं पोषण इंडिकेटर्स पर किया गया बेहतर कार्य*
*विगत वर्षों की तुलना में इस वर्ष आकांक्षी ब्लाक औराई के विभिन्न आयामों में दर्ज की गई बढ़ोतरी*
भदोही / आकांक्षात्मक विकास खण्ड औराई के अन्तर्गत भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा विभिन्न इंडिकेटर्स पर सुदृढ़ीकरण हेतु विकास सूचकांक में वृद्धि हेतु जिलाधिकारी शैलेष कुमार के मार्गदर्शन में निरन्तर प्रयास किया जा रहा है।
औराई ब्लॉक में 5 विषयगत क्षेत्र- स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा,कृषि व संबद्ध सेवाए, आधारभूत अवसंरचना, सामाजिक विकास सहित विभिन्न सूचकांकों पर उन्नति के लिए कार्य चल रहा है, जिसको लेकर जिलाधिकारी शैलेष कुमार व मुख्य विकास अधिकारी बाल गोविंद शुक्ल द्वारा औराई ब्लॉक में अपेक्षित प्रगति के लिए कार्यक्रमों की सतत समीक्षा की जाती रही है।
इस संबंध में स्वास्थ्य एवं पोषण भी एक महत्वपूर्ण घटक है, जिसके अन्तर्गत बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग से संबंधित विभिन्न विषयों यथा गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार वितरण, 06 माह से 06 वर्ष के बच्चों को पुष्टाहार वितरण, बच्चों का वजन, सैम एवं मैम बच्चों को चिन्हांकन कर उनके स्वास्थ संवर्धन हेतु प्रयास तथा आधारभूत सुविधा में स्वच्छ शौचालय एवं स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित है।जिसके सापेक्ष विभाग द्वारा उक्त सभी सेवाएं नियमित रूप से लाभार्थियों की पहुंच तक सुलभ करायी जा रही हैं।
शासन द्वारा गर्भवती माताओं को निर्धारित मात्रा में पुष्टाहार की मात्रा उपलब्ध करायी जा रही है तथा 06 माह से 06 वर्ष के बच्चों को भी नियमित रूप से पुष्टाहार उपलब्ध कराया जा रहा है।वजन जहां एक वर्ष पूर्व 97 प्रतिशत लिया जाता था अब शत प्रतिशत बच्चों का वजन लिया जा रहा है। सैम बच्चों की संख्या में निरन्तर कमी हो रही है पहले यह बच्चे 1.2 प्रतिशत थे जो अब 0.43 प्रतिशत शेष रह गये हैं। इसी प्रकार मैम बच्चों की संख्या में भी निरन्तर कमी आ रही है यह संख्या जो पहले कुल बच्चों का 3.5 प्रतिशत थी वह अब घटकर 2.13 प्रतिशत रह गयी है। इसी प्रकार सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित हो गयी है तथा स्वच्छ शौचालय का बच्चे उपयोग कर रहे हैं। कार्यक्रम में जनमानस को जागरूक किये जाने हेतु विभिन्न प्रकार की गतिविधियों यथा -गोदभराई, अन्नप्राशन एवं सुपोषण दिवस तथा वाश डे का आयोजन आंगनवाड़ी केन्द्रों पर किया जाता है। जिसके सकारात्मक परिणाम हेतु आम जनमानस इससे जागरूक होकर लाभ उठा रहे हैं। जनपद का औराई विकास खण्ड प्रदेश के आंकांक्षात्मक विकास खण्डों में अग्रणी स्थान रखता है तथा विभिन्न प्रकार के अभिनव प्रयोग के माध्यम से आंकांक्षी विकास खण्ड के इण्डीकेटर में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है तथा डेल्टा रैंकिग में विकास खण्ड औराई वर्ष 2024-25 में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।