वाराणसी। आज जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिला नगरीय विकास अभिकरण वाराणसी की शासी निकाय की कलेक्ट्रेट सभागार में की आहूत गयी। जिसमें नगर आयुक्त , उपजिलाधिकारी सदर , समस्त जोनल अधिकारी नगर निगम वाराणसी , परियोजना अधिकारी डूडा एवं अन्य विभागीय अधिकारी गण मौजूद रहे। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 शहरी , दीनदयाल जन आजीविका योजना – शहरी एवं मुख्यमंत्री अल्प विकसित मलिन बस्ती की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 में ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों में से सत्यापन हेतु लंबित 25 हजार आवेदनों को शीघ्र सत्यापन करने हेतु एसडीम सदर एवं जोनल अधिकारी को निर्देशित किया। दीनदयाल जन आजीविका का योजना के अंतर्गत स्वरोजगार हेतु बैंकों में लंबित 66 आवेदनों को तत्काल स्वीकृत एवं वितरित करने हेतु जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया दीनदयाल जन आजीविका योजना के अंतर्गत लेबर चौक बनाने हेतु पीओ डूडा द्वारा बताया गया कि दीनदयाल हॉस्पिटल के बगल में लेबर चौक हेतु स्थल चिह्नित कर डीपीआर बनाकर शासन को प्रेषित किया गया है, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा शहर में अन्य स्थानों पर भी जगह चिन्हित करने हेतु श्रमायुक्त, श्रम विभाग को निर्देशित किया गया , उक्त के अतिरिक्त अल्प विकसित मलिन बस्ती योजना में माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भेजे गए 26.19 करोड़ के प्रस्तावों को शासी निकाय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ,जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदित करते हुए निर्देशित किया गया कि इस सम्मेंबन्ध में माननीय जनप्रतिनिधियों को अवगत करा दिया जाये ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।