लखनऊ: राज्य संग्रहालय, लखनऊ संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा संस्कृति मंत्री की प्रेरणा से प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम के मार्ग दर्शन में डा0 सृष्टि धवन, निदेशक, राज्य संग्रहालय, लखनऊ के निर्देशन में शनिवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर अस्थायी प्रदर्शनी एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उदघाटन निदेशक महोदया द्वारा किया गया। ‘‘कारगिल के रणवीरों को नमन शस्त्रों की प्रदर्शनी संग‘‘ विषयक प्रदर्शनी में कारगिल विजय आपरेशन में प्रमुख योगदान देने वाले कैप्टन एवं घटनाक्रमों तथा राज्य संग्रहालय, लखनऊ में संग्रहीत शस्त्रों पर आधारित छायाचित्र प्रदशिर्त किये गये।

निबन्ध प्रतियोगिता में लखनऊ वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, बालनिकुन्ज इण्टर कॉलेज, करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स इण्टर कॉलेज, विद्या मन्दिर गर्ल्स हाई स्कूल, प्राथमिक विद्यालय, नरही, के लगभग 130 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता दो वर्गाे में आयोजित की गयी। सीनियर वर्ग में रूद्राक्ष सिंह, जैनिफर अन्ना, लोकेश यादव, प्रियंजन सिंह, प्रणय सक्सेना, शान्वित कुमार रावत एवं जूनियर वर्ग में अन्वी अवस्थी, सौमिक मिश्र, लावन्या सिंह, ताशिका सिंह, अंशिका यादव, आराध्या वर्मा को स्थान प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर डॉ0 शोभित कुमार नाहर, निदेशक, संगीत नाटक अकाडमी, डॉ0 मीनाक्षी खेमका, सहायक निदेशक-सज्जा कला, डॉ0 विनय कुमार सिंह, मुद्राशास्त्र अधिकारी, अलशाज फात्मी, धर्मेन्द्र यादव, सुश्री प्रीती साहनी, शारदा प्रसाद, डॉ0 अनीता चौरसिया, धनन्जय कुमार राय, प्रदर्शक व्याख्याता, शालिनी श्रीवास्तव, अभिरक्षक, गायत्री गुप्ता, राहुल सैनी, अरूण कुमार मिश्रा एवं अनुराग द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।