जिलाधिकारी ने निर्देश दिए की रोप-वे परियोजना को ससमय पूर्ण करे*
*जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 को लेकर निरीक्षण किया*
वाराणसी। आज जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने कैंट और काशी विद्यापीठ में रोप-वे परियोजना का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों से निर्माण कार्य के बाबत जानकारी ली और उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया की परियोजना को ससमय पूर्ण कराए। इस दौरान जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 को लेकर शनिवार को श्री हरिश्चन्द्र इण्टरमीडिएट कॉलेज मैदागिन स्थित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कैमरे, कंट्रोल रूम, और परीक्षा केंद्रों की प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, टॉयलेट, बैठने की व्यवस्था आदि का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारियों को परीक्षा शुरू होने से पूर्व ही केंद्र पर पहुंचकर समस्त व्यवस्थाओं की समीक्षा करनी होगी। उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केंद्र में पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।