प्रयागराज । इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया), प्रयागराज लोकल सेंटर द्वारा मोतिलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनआईटी), प्रयागराज में “ग्रामीण भारत के लिए स्थायी तकनीकी समाधान – विकसित भारत की ओर” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर के मुख्य अतिथि संजय कुदेसिया, वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक, इफको फुलपुर इकाई रहे। अपने संबोधन में उन्होंने नैनो उर्वरक और ड्रोन तकनीक को भविष्य की कृषि का आधार बताते हुए कहा कि ये नवाचार कृषि उत्पादन बढ़ाने, पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने और संसाधनों के संरक्षण में अहम भूमिका निभाएंगे।
कार्यक्रम के दौरान कुदेसिया ने IEI प्रयागराज लोकल सेंटर की नई वेबसाइट का भी शुभारंभ किया। यह वेबसाइट संस्था की गतिविधियों, सेमिनारों और तकनीकी जानकारी को जन-जन तक पहुंचाने में मददगार साबित होगी। संगोष्ठी में तकनीकी विशेषज्ञों, इफको फुलपुर के प्रशिक्षण केंद्र के वरिष्ठ प्रबंधक अनुराग तिवारी, शिक्षाविदों, युवा इंजीनियरों और विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने हरित और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अपने विचार और अनुभव साझा किए।इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया), प्रयागराज लोकल सेंटर द्वारा इस प्रकार के आयोजन ग्रामीण भारत के तकनीकी सशक्तिकरण को गति देंगे और “विकसित भारत @2047” के लक्ष्य को साकार करने में प्रभावी भूमिका निभाएंगे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।