मुख्यमंत्री डैशबोर्ड ,कर-करेत्तर राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न

सभी अधिकारी आई०जी०आर०एस० को प्रतिदिन खुद देखें और गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण कराए – जिलाधिकारी

चन्दौली। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड/कर करेत्तर व राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग  की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों की विस्तार से चर्चा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए।

सीएम डैशबोर्ड बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड की प्रदर्शित पैरामीटर्स पर समीक्षा के दौरान कुछ विभागों द्वारा कुछ पैरामीटर्स पर खराब प्रदर्शन प्राप्त होने पर नाराजगी व्यक्त करते अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। उप जिलाधिकारियों द्वारा राजस्व वादों पर अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा आप सभी लोग अपने कार्यशैली में सुधार लाते हुये अगली बैठक तक राजस्व वादों की संख्य में अच्छी कमी लाए। इसके लिए उप जिलाधिकारी खुद करे वादों का निस्तारण या कराए।

उन्होंने कहा कि अगर आप के तहसीलदार या नायब तहसीलदार काम में लापरवाही करते है तो लिखा-पढ़ी में हमें अवगत कराए। उन्होंने संबंधित को कड़ी चेतावनी देते हुये कहा कि।अगले महीने की बैठक में राजस्व वसूली तथा राजस्व वादों की संख्या में भारी गिरावट नहीं पाई जाती है। तो आप लोगों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने आई०जी०आर०एस पर प्राप्त शिकायतों को समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्वक शिकायतों का निस्तारण करने के शख्त निर्देश दिए तथा उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रतिदिन शिकायकर्ताओं से बात कर फीडबैक लेने को कहा।

जिलाधिकारी द्वारा राजस्व की समीक्षा के दौरान धारा 33,34 और 38 में सबसे कम प्रगति पाई गई जिस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए अगली बैठक तक प्रगति ठीक करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पैमाईश,वसूली,प्रमाण पत्र,स्वामित्व,सहित अन्य जितने भी पैरामीटर्स है उन्हें ठीक करा ले। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को लम्बित प्रकरणों को निस्तारित कर डाटा सही करने हेतु एक सप्ताह का समय दिया। जिलाधिकारी ने फटकार लगाते हुवे कहा कि अपनी कार्यशैली को ठीक करते हुए अगली बैठक तक अपेक्षित प्रगति लाए अन्यथा कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।  बैठक में उपस्थित सभी उप जिलाधिकारीगण को प्रतिदिन कोर्ट कर लम्बित मामलों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। कहा कि तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार जानकारी प्राप्त कर कार्य में तेजी लाए तथा तीन से पांच वर्ष पुराने वादों का रणनीति तैयार कर युद्ध स्तर पर आभियान चला कर निस्तारण करे। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी रतन वर्मा,उप जिलाधिकारीगण,सभी तहसीलदार सहित अन्य संबंधित अधिकारी  उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *