दर्लिपाली, सुंदरगढ़: एनटीपीसी दर्लिपाली सुपर थर्मल पावर स्टेशन में आपदा लचीलापन को सुदृढ़ करने हेतु संचालन उत्कृष्टता, कार्यस्थल सुरक्षा और सामुदायिक तैयारियों के प्रति निरंतर प्रशिक्षण और सहयोगात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में एनटीपीसी दर्लिपाली में 24 जुलाई, 2025 को सुंदरगढ़ जिला कलेक्टरेट (आपातकालीन प्रभाग) तथा फैक्ट्री एवं बॉयलर्स निदेशालय (डीडीएफएंडबी), राउरकेला डिवीजन के सहयोग से “ऑपरेशनल फेमिलियराइज़ेशन एवं सामुदायिक जागरूकता तैयारियों कार्यक्रम 2025–26” का सफल आयोजन को किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), तीसरी बटालियन, मुंडली, कटक की सक्रिय भागीदारी के साथ संपन्न हुआ।

इस पहल का उद्देश्य आपदा प्रबंधन की तैयारी को मजबूत करना, विभिन्न हितधारकों के बीच परिचालन समन्वय को बेहतर बनाना, और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रोटोकॉल के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम में एनटीपीसी के कर्मचारियों, प्रथम उत्तरदाताओं तथा आपदा जोखिम न्यूनीकरण से जुड़े प्रमुख हितधारकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में एनडीआरएफ टीम द्वारा लाइव डेमोंस्ट्रेशन, इंटरैक्टिव सेशन्स और व्यावहारिक प्रशिक्षण सत्र शामिल थे, जो आपातकालीन परिस्थितियों में तत्परता बढ़ाने पर केंद्रित थे। इन सत्रों के माध्यम से प्रतिभागियों को आपदा प्रतिक्रिया संचालन की महत्वपूर्ण जानकारी और व्यवहारिक अनुभव प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों ने आपातकाल के समय तीव्र और प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने हेतु सरकारी एजेंसियों, उद्योगों और स्थानीय समुदायों के बीच समन्वित प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने सतत प्रशिक्षण, जागरूकता और सक्रिय सहभागिता के माध्यम से सुरक्षा और लचीलापन की संस्कृति को बढ़ावा देने की आवश्यकता को दोहराया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिभु प्रसाद, डीडीएफएंडबी, राउरकेला डिवीजन, अश्विन कुमार पांडा, जिला आपातकालीन अधिकारी, सुंदरगढ़, सुवेन्दु शेखर राउत, एडीएफएंडबी, राउरकेला डिवीजन, स्वराज कुमार त्रिपाठी, एडीएफएंडबी, राउरकेला डिवीजन, संतोष कुमार साहू, प्रतिनिधि, एनडीआरएफ, मुंडली (3री बटालियन), हरे राम सिंह, महाप्रबंधक (ओएंडएम), एनटीपीसी दर्लिपाली, धर्मेन्द्र सिंह, सहायक कमांडेंट, सीआईएसएफ, एनटीपीसी दर्लिपाली व एनटीपीसी के अन्य अधिकारी शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन पी.के.एम. त्रिपाठी, अपर महाप्रबंधक (सुरक्षा) द्वारा किया गया, और समापन पर औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन ए. मोहंती, उप महाप्रबंधक (सुरक्षा), एनटीपीसी दर्लिपाली द्वारा प्रस्तुत किया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।