स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के रिफ्रैक्टरी विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन

बोकारो। भारी बारिश के मौसम में होने वाले सड़क दुर्घटनाओ के संभावना के मद्धेनजर स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के रिफ्रैक्टरी विभाग के तत्वावधान में एक संगठित एवं सुव्यवस्थित सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. इस अभियान का नेतृत्व नागराजन श्रीकांत, मुख्य महाप्रबंधक (रिफ्रैक्टरी) द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण निर्देशों  जैसे कि सुरक्षित वाहन चालन, नियंत्रित गति बनाए रखना, दो पहिया वाहनों पर क्रैश हेलमेट का अनिवार्य उपयोग तथा चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट धारण करना जैसे निर्देश को प्लेकार्ड्स के माध्यम से प्रदर्शित किया गया. इसके अतिरिक्त, साइकिल चालकों को अपने साइकिल पर लगाने के लिए परावर्तक टेप (Reflective tape) वितरित किए गए तथा उन्हें यह निर्देश भी प्रदान किए गए कि साइकिल चलाते समय मोबाइल फ़ोन का प्रयोग न करें तथा दोनों हाथों से हैंडल को पकड़ना आवश्यक है, जिससे साइकिल नियंत्रण में रहे और दुर्घटनाओं की संभावना न्यूनतम हो।

इस अवसर पर  मुकेश मिश्रा, महाप्रबंधक (आरईडी),  संदीप लाल, महाप्रबंधक (आरईडी),  राहुल गुप्ता, महाप्रबंधक (आरईडी),  सुशील कोहडे, महाप्रबंधक (आरपीसी),  आनंद, सहायक महाप्रबंधक (आरईडी),  इंद्रनील, सहायक महाप्रबंधक (आरईडी),  फ़ज़ल, सहायक महाप्रबंधक (आरपीसी) एवं सुरक्षा विभाग से अमित बडोले उपस्थित थे. इस प्रकार के प्रयास न केवल कर्मचारियों एवं श्रमिकों में सड़क सुरक्षा के प्रति सजगता उत्पन्न करते हैं, अपितु संयंत्र के बाहर भी एक उत्तरदायी नागरिक चेतना को प्रोत्साहित करते हैं. रिफ्रैक्टरी विभाग का यह प्रशंसनीय प्रयास निःसंदेह अनुकरणीय है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *