सीतामढ़ी मंदिर परिक्षेत्र व राष्ट्रीय राजमार्ग उत्तरी कांवड़ लेन निरीक्षण करते हुए ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों, कावड़ शिविर, स्वास्थ्य कैंप सहित अन्य बिंदुओं पर भी दिया आवश्यक दिशा निर्देश
भदोही । सावन महाशिवरात्रि मेला व कावड़ यात्रा के दृष्टिगत जिलाधिकारी शैलेष कुमार और पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बाबा सेमराध नाथ धाम पहुंचकर दर्शन पूजन कर सर्व मंगल की कामना की और क्षेत्र की सुख-शांति और समृद्धि की प्रार्थना किया। तत्पश्चात सीतामढ़ी मंदिर परिक्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सावन महाशिवरात्रि व कावड़ यात्रा के दृष्टिगत बाबा सेमराध नाथ धाम मंदिर परिक्षेत्र में आज 01लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मां गंगा में डुबकी की आस्था लगाकर भगवान शिव की प्रार्थना पूजा किया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मेले में श्रद्धालुओं का हाल-चाल पूछते हुए उनका कुशल क्षेम पूछा। मंदिर प्रांगण में दो छोटे बच्चों से डीएम, एसपी ने संवाद करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने गंगा घाट सेमराध नाथ और सीतामढ़ी पहुंचकर गंगा के जलस्तर और संभावित बाढ़ के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बाढ़ नियंत्रण और राहत कार्यों के लिए आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने राष्ट्रीय राजमार्ग 19 आरक्षित उत्तरी कांवड़ लेन का निरीक्षण किया। उन्होंने ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कावड़ शिविर, स्वास्थ्य कैंप सहित अन्य बिंदुओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कावड़ियों के लिए आवश्यक सुविधाओं और स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सावन महाशिवरात्रि मेला व कावड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाए। किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर तत्काल कार्रवाई की जाए और श्रद्धालुओं को हर संभव मदद प्रदान की जाए।
जिलाधिकारी शैलेष कुमार और पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निरीक्षण और दिशा-निर्देश से सावन महाशिवरात्रि मेला व कावड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। प्रशासन की इस पहल से श्रद्धालुओं को सुचारु रूप से दर्शन और पूजा-अर्चना करने में मदद मिल रही है।
इस अवसर पर डिप्टी आरएमओ देवेंद्र सिंह, तहसीलदार ज्ञानपुर अजय सिंह,जिला सूचना अधिकारी डॉ पंकज कुमार, जिला युवा कल्याणकारी दिनेश त्रिपाठी, सेमराधनाथ ग्राम प्रधान सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
