युवा वैज्ञानिक डॉ. राहुल सिंह को मुख्यमंत्री योगी ने किया सम्मानित

वाराणसी।,  उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद, लखनऊ के 36वें स्थापना दिवस एवं वैज्ञानिक सम्मान समारोह का आयोजन आज भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान के ऑडिटोरियम में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र, वाराणसी में कार्यरत प्रसार वैज्ञानिक डॉ. राहुल कुमार सिंह को युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से उत्तर प्रदेश के  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सम्मानित किया गया।

पुरस्कार स्वरूप डॉ. सिंह को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं ₹11,000 की सम्मान राशि प्रदान की गई। इससे पूर्व वे महायोगी गुरु गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र, चौक माफी पीपीगंज, गोरखपुर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वहां उन्होंने अपने परिश्रम, प्रतिबद्धता और नवाचार से केंद्र की दिशा और दशा बदल दी थी।

डॉ. राहुल ने न केवल कृषि उत्पादों के प्रचार-प्रसार को बल दिया, बल्कि किसानों को संगठित करने के लिए वाराणसी और गोरखपुर में कृषक उत्पादक कंपनी (FPO) की स्थापना भी करवाई, जिससे हजारों किसानों को लाभ मिला।

डॉ. सिंह को इससे पूर्व बेस्ट के.वी.के. वैज्ञानिक पुरस्कारआईसीएआर पुरस्कार तथा G-20 सम्मेलन में योगदान हेतु प्रशस्ति पत्र भी मिल चुके हैं। उनके नाम तीन पेटेंट, 70 से अधिक शोध पत्र, चार पुस्तकें एवं सैकड़ों लेख प्रकाशित हो चुके हैं। वे 10 से अधिक अनुसंधान परियोजनाओं में भी अपनी भागीदारी निभा चुके हैं।

डॉ. सिंह ने अपने नेतृत्व में कृषि विज्ञान केंद्र, वाराणसी में सैकड़ों छात्रों का RAWE कार्यक्रम भी सफलतापूर्वक संपन्न कराया है। अयोध्या के आचार्य नरेंद्र देव विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की पढ़ाई के दौरान वे गोल्ड मेडलिस्ट रहे, और पीएच.डी. के दौरान विज्ञान एवं तकनीकी विभाग, भारत सरकार से INSPIRE फेलोशिप प्राप्त कर चुके हैं।

इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र, वाराणसी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नवीन सिंह, डॉ. मनीष पांडेय, डॉ. अमितेश, डॉ. प्रतीक्षा सिंह, डॉ. श्रीप्रकाश सिंह, पूजा सिंह सहित राणा पीयूष, अरविंद, शिवानी, देवमणि एवं अशोक समेत अनेक किसान भाइयों ने डॉ. राहुल को शुभकामनाएं दीं और इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *