चन्दौली। जिला क्रिड़ाधिकारी कर्मवीर सिंह ने बताया कि जिला खेल कार्यालय चंदौली द्वारा आज 21 जुलाई 2025 को जिला स्तरीय वॉलीबॉल (बालक) एवं कबड्डी (बालिका) खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। इस प्रतियोगिता में वॉलीबॉल की 08 एवं कबड्डी खेल के 07 टीमों ने प्रतिभाग किया। कबड्डी खेल की चंदौली टीम ने 25, 11 स्कोर से बसीला की टीम को हराकर कर विजेता टीम बनी तथा वॉलीबॉल खेल की दिघवट स्पोर्टिंग क्लब विजेता व बरक्षा की टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में विवेकानंद, देवकुमार आनंद, अमित पाण्डेय, पूनम यादव, विश्राम पाल व अन्य उपस्थित रहें।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।