राउरकेला।सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के नए प्लेट मिल (एनपीएम) विभाग के प्रशासनिक भवन के निकट एक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य हरियाली बढ़ाना और आसपास के वातावरण को सुंदर बनाना था।
इस पहल का नेतृत्व मुख्य महाप्रबंधक (एनपीएम एवं एसपीपी), आर के बिसारे ने किया, जिन्होंने पहला पौधा लगाकर अभियान की शुरुआत की। इस हरित अभियान में उनके साथ महाप्रबंधक (एसईडी),अबकास बेहरा और कई अनुभाग प्रमुख भी शामिल हुए, जिन्होंने पौधे लगाकर उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस क्षेत्र का विकास आंतरिक संसाधनों का उपयोग करके किया गया था, जिसमें सड़क के किनारे वृक्षारोपण स्थल तैयार करने के लिए मशीनीकृत खुदाई की गई । गढ्ढे खोदे गए I बाद में इन गड्ढों को मिट्टी से भरा गया ताकि सुचारू रूप से वृक्षारोपण हो सके और पौधे बेहतर रीती से बढ़ सकें ।
कार्यक्रम का समन्वयन महाप्रबंधक (एनपीएम),श्नीलमणि महापात्र और उप सुरक्षा अधिकारी (एनपीएम) सुमन कुमार, ने संबंधित विभागों के सहयोग से किया।
इस वृक्षारोपण अभियान ने न केवल क्षेत्र की सुंदरता में चार चाँद लगा दिए, बल्कि पर्यावरणीय स्थिरता और हरित कार्यस्थल के प्रति आरएसपी की प्रतिबद्धता को भी दर्शाया। उल्लेखनीय है कि, आरएसपी ने वित्त वर्ष 2025-26 में संयंत्र के अंदर 50,000 पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है, और अब तक 10,000 पौधे लगाए जा चुके हैं।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।