मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने शिवभक्तों पर पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क भोजन, चिकित्सा व विश्राम की व्यवस्था

कांवड़ यात्रा सनातन परंपरा की अद्भुत पहचान – मंत्री कपिल देव अग्रवाल 

मुज़फ्फरनगर / लखनऊ। उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड सीमा पर पवित्र कांवड़ यात्रा में शामिल हरिद्वार से लौट रहे श्रद्धालु शिवभक्तों का मुज़फ्फरनगर जिले के पुरकाजी बार्डर पर भव्य स्वागत किया गया। प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं मुज़फ्फरनगर  विधायक कपिल देव अग्रवाल ने स्वयं पुष्प वर्षा कर शिवभक्तों का अभिनंदन किया, जिससे पूरा वातावरण “बोल बम” के जयकारों से गूंज उठा। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि कांवड़ यात्रा हमारी सनातन परंपरा की अद्भुत पहचान है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार श्रद्धालुओं की सेवा, सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। उन्होंने श्रद्धालुओं की सेवा हेतु निःशुल्क भोजन, प्राथमिक उपचार, चिकित्सा सुविधा एवं विश्राम स्थल से युक्त सेवा शिविर का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि शासन-प्रशासन द्वारा कांवड़ मार्ग पर स्वच्छता, यातायात नियंत्रण, जलापूर्ति एवं मेडिकल रिस्पॉन्स टीम जैसी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया गया है, जिससे किसी भी श्रद्धालु को कोई असुविधा न हो। कोई भी असामाजिक तत्व इस पावन यात्रा में विघ्न न डाल सके, इसके लिए शासन पूरी तरह सतर्क है। हर श्रद्धालु की सुरक्षा हमारी नैतिक और प्रशासनिक दोनों ही जिम्मेदारी है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, प्रशासन व नगर निकाय के अधिकारीगण, स्वयंसेवी संगठन एवं शिवभक्त उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *