चंदौली में आ सकता है हजारों करोड़ का निवेश, हजारों नौजवानों के लिए नौकरी की बन सकती हैं नई संभावनाएं – मुख्यमंत्री

*चंदौली के विकास के लिए अनेक कार्यक्रम चला रही डबल इंजन सरकारः मुख्यमंत्री 

*मेडिकल कॉलेज में लगेगी बाबा कीनाराम की मूर्तिः योगी 

*कलेक्ट्रेट परिसर में मुख्यमंत्री ने एक पेड़ मां के नाम’ *अभियान के तहत रोपा रुद्राक्ष का पौधा* 

*चंदौली/ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्य तथा कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । मुख्यमंत्री द्वारा समीक्षा बैठक पूर्व कलेक्ट्रेट परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत रुद्राक्ष का पौधा रोपा। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधरोपण कर हरित उत्तर प्रदेश बनाने की दिशा में सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने सभी से पौध लगाने और उसके संरक्षण की अपील की। 

विकास कार्य की समीक्षा बैठक के दौरान पर्यटन,लोक निर्माण, सिंचाई, स्वास्थ्य,गोल्डन कार्ड,ऑपरेशन कायाकल्प, स्कूल चलो भियान,विद्युत,राजस्व वाद सहित अन्य परियोजनाओं सहित जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से अवगत कराया। जिस पर मुख्यमंत्री ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद को टी वी मुक्त करने हेतु योजना के तहत लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करे।उन्होंने कहा कि टी वी के मरीजों को समय समय पर पोषण पोटली दे तथा जनपद के सभी जनप्रतिनिधि तथा जनपद स्तरीय अधिकारियों को निश्चय मित्र बनाए।

उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों के अभिभावकों को प्रेरित करते हुये स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाए बच्चों के स्कूल ड्रेस सहित अन्य दी जा रही सुविधाएं समय उपलब्ध होती रहे तथा हर स्कूलों पर कम से कम तीन तीन अध्यापकों की ड्यूटी रहे। मुख्यमंत्री ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को जनपद के सभी गौ आश्रलयों पर साफ सफाई उनके खाने पीने की उत्तम व्यवस्था के साथ ही हरा चारा भी रहे प्रत्येक सप्ताह अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर व्यवस्था ठीक रखी जाय, उन्होंने नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने व रोस्टर के हिसाब संचालन के निर्देश दिए। विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु संबंधित को निर्देशित किए।

कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि जीरो टॉलरेंस के तहत पुलिस अपना काम करे अपराधियों के साथ सख्ती से निपटे तथा आम जनता से अपना व्यवहार बेहतर रखे।पेट्रोलिंग कर निगरानी लगातार करते रहे। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी सौहार्द्र खराब करने की कोशिश करते हुये पाया जाता है तो उसके साथ शक्ति से निपटते हुये कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करे नौगढ़ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, निवासियों से लगातार संवाद स्थापित कर लोगो की शिकायतें दूर करे।सभी जनपद स्तरीय अधिकारी लोगो की शिकायत सुने उसका निस्तारण जनपद स्तर पर ही करे।चंदौली का आदमी अगर मुझसे शिकायत करता है इसका मतलब आप लोग जनपद स्तर पर शिकायतों का निस्तारण नहीं करते, आगे से ऐसा नहीं होना चाहिए। सभी विभागीय अधिकारी बेहतर किए गए कार्यों की अपनी सक्सेज स्टोरी बनाए। बैठक के दौरान मा जनप्रतिनिधियों द्वारा कुछ समस्याओं से अवगत कराया गया जिसपर मुख्यमंत्री ने संबंधित को समस्या के समाधान हेतु निर्देशित किया।  बैठक के दौरान जनपद के प्रभारी मंत्री संजीव गोंड , राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह, साधना सिंह, विधायक सुशील सिंह, रमेश जायसवाल, प्रभागीय वनाधिकारी बी. शिव शंकर सहित जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *