भदोहीवासी थोड़ी कोशिश करें…..‘.पानी के संरक्षण’ में दे सकते है अपना योगदान – जिलाधिकारी

16 से 22 जुलाई भूजल सप्ताह का जिलाधिकारी ने शपथ दिलाकर किया शुभारम्भ

भू-जल का बूंद-बूंद अमूल्य है, भविष्य के लिए भू-जल बचाये-जिलाधिकारी

भदोही / प्रदेश में अत्यधिक भूजल दोहन के कारण उस पर आसन्न संकट के दृष्टिगत भूजल संसाधनों की सुरक्षा, संरक्षण, प्रबन्धन तथा उसके महत्व के प्रति आमजन मानस को जागरूक करने के उद्देश्य से कलेक्टेªट सभागार में जिलाधिकारी शैलेष कुमार की अध्यक्षता में भू-जल सप्ताह (16 जुलाई से 22 जुलाई 2025) कार्यक्रम का आयोजन का शुभारम्भ कर बैठक आयोजित किया गया।
जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने भूजल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि भूजल संसाधनों को संरक्षित रखने के लिए हम सभी एकजुट हो अपनी दिनचर्या में पानी का विवेकपूर्ण संयमित उपयोग करें और भूगर्भ जल के अंधाधुंध दोहन के नियंत्रित करने के साथ-साथ वर्षा जल को संरक्षित करें। हम सभी को समग्र प्रयास करके अधिकाधिक वर्षा जल संचयन करते हुए इस अभियान को सफल बनाना है। उन्होंने कहा कि ‘‘यह संकल्प निभाना है, हर एक बूद बचाना है।’’
जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को भू-जल संरक्षण की शपथ दिलाते हुए ‘‘जन-जन तक जल पहुॅचाना है, जल संरक्षण अपनाना है’’ के केन्द्रीय भाव पर कार्य करने हेतु प्रेरित किया। जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने कलेक्टेªट सभागार में उपस्थित सभी अधिकारियों व जनमानस को भू-जल सप्ताह की की शपथ दिलाया कि आइये हम सब मिलकर संकल्प ले कि अपनी दिनचर्या में पानी की बर्बादी को रोकेंगे, अंधाधुंध भूगर्भ जल दोहन को नियंत्रित करेंगे तथा भावी जल निधि के रूप में बारिश के पानी का संचित कर भूजल स्त्रोतो को बचायेंगे।
जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने जल की बचत व जल संरक्षण सहित ‘जल ही जीवन है’ पर प्रकाश डालते हुए जनपदवासियों से कहा कि हम सभी को मिलकर अनावश्यक व्यय होने वाले जल को बचाते हुए, जल संरक्षण हेतु सोकपिट, रूफटॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग, परम्परागत जल केन्द्र/टैंक, वाटरशेड डबलपमेन्ट के कार्य, तालाब/पोखर, चौकडैम, नहरों की सफाई, वृक्षारोपण, ड्रिप ऐरिगेशन एवं मिनी स्प्रींकलर आदि तरीकों पर बल दिया। जिससे वर्षा जल का संचयन कर भूॅ-गर्भ जल स्तर बढ़ाया जा सकें। उन्होंने बताया कि भू-जल सप्ताह के अन्तर्गत जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के क्रम में स्कूल कालेजों में छात्र/छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी, पद यात्रा, स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता इत्यादि के माध्यम से प्रचार-प्रसार करके जनता जर्नादन में जागरूकता लाई जायेगी। इसी प्रकार ग्राम पंचायतों, विकास खण्ड तथा तहसील स्तरों पर भी नुक्कड़ नाटक, कठपुतली, मोटरसाइकिल रैली, एवं गोष्ठियों तथा होर्डिग्स, बैनर पोस्टर इत्यादि के माध्यम से जागरूकता हेतु प्रचार प्रसार किया जायेगा। भू-जल सप्ताह दिवस में जागरूकता कार्यक्रम हेतु तिथिवार नोडल अधिकारी बनाये गये है। इस अवसर पर समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी, सहायक अभियंता लघु सिंचाई लख्ते हसन, खुशबहार, मैनबहादुर एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *