रांची । सीएमपीडीआई ने राष्ट्रीय एससी/एसटी हब कार्यालय (एनएसएसएचओ), रांची और एमएसएमई-विकास एवं सुविधा कार्यालय, रांची के सहयोग से आज संस्थान के ‘कोयल हाल’ में एससी/एसटी और महिला सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों के लिए एक-दिवसीय स्पेशल वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम (एसवीडीपी) का आयोजन किया ताकि सूक्ष्म और लघु उद्यमियों (एमएसई), विशेष रूप से एससी/एसटी और महिला उद्यमियों के स्वामित्व वाले उद्यमों को सार्वजनिक खरीद प्रक्रियाओं, सरकार ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) और सीएमपीडीआई तथा कोल इंडिया लिमिटेड जैसे सेन्ट्रल पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेज (सीपीएसई) के साथ व्च्यापार के अवसरों के बारे में सशक्त बनाया जा सके और उन्हें जानकारी प्रदान किया जा सके। इस कार्यक्रम में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) श्री शंकर नागाचारी, एमएसएमई-डीएफओ के संयुक्त निदेशक श्री इंद्रजीत यादव, एनएसएसएचओ-रांची की वरीय शाखा प्रबंधक श्रीमती किरण मारिया तिरू और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) शंकर नागाचारी ने अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और महिला एमएसई से निविदाओं में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह किया और उनकी बढ़ती भागीदारी की सराहना की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एसवीडीपी, सीएमपीडीआई के समावेशी विकास और सार्वजनिक खरीद नीति के पारदर्शी और निष्पक्ष पालन के प्रति दृष्टिकोण और प्रतिबद्धता को इंगित करता है।
इस अवसर पर जीईएम, एमएसएमई-डीएफओ, एनएसएसएचओ-रांची और सीएमपीडीआई की ओर प्रस्तुतियां दी गईं, जिनका उद्देश्य सार्वजनिक खरीद नीतियों के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। सार्वजनिक खरीद नीतियों में एमएसई के लिए 25 प्रतिशत खरीद आरक्षित करने का प्रावधान है जिसमें एससी/एसटी के लिए 4 प्रतिशत और महिला उद्यमियों के लिए 3 प्रतिशत का उप-लक्ष्य है। इसके अलावा व्यापक विक्रता भागीदारी की सुविधा के लिए जीईएम पोर्टल पर पंजीकरण को प्रोत्साहित करने, ईएमडी छूट, सरलीकृत दस्तावेजीकरण और एमएसई के लिए समय पर भुगतान जैसे समावेशी और पारदर्शी खरीद में सीएमपीडीआई के प्रयासों पर प्रकाश डाला गया।
रांची स्थित एमएसएमई-डीएफओ के संयुक्त निदेशक इंद्रजीत यादव ने एमएसई के लिए सार्वजनिक खरीद नीति और विक्रेता समावेशन को बढ़ावा देने हेतु बनाई गई सरकारी योजनाओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। रांची स्थित एनएसएसएचओ की वरीय शाखा प्रबंधक श्रीमती किरण मारिया तिरू ने एमएसई के विकास की चुनौतियों और समाधानों पर विके्रताओं के साथ बातचीत की। सीएमपीडीआई के महाप्रबंधक (वित्त)/सीएफओ सुदीप दास गुप्ता ने पारदर्शी खरीद पहलों के माध्यम से एमएसई को समर्थन देने के लिए सीएमपीडीआई की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
