चंदौली। श्रम प्रवर्तन अधिकारी चन्दौली चन्द्र प्रकाश के साथ उद्योग व्यापार मण्डल नगर चन्दौली के पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें उ०प्र० दुकान एवं वाणिज्य अधिनियम 1962 के अन्तर्गत अपंजीकृत दुकानों के पंजीयन एवं पंजीकृत दुकानों के नवीनीकरण हेतु जानकारी प्रदान की गयी। बैठक में अवगत कराया गया की जिन दुकानों का अभी तक पंजीयन नहीं है वो दुकानदार बन्धु निवेश मित्र पोर्टल (https://niveshmitra.up.nic.in/) के माध्यम से अपना पंजीयन करायें साथ ही पंजीकृत दुकानों का नवीनीकरण यदि शेष है तो निवेश मित्र पोर्टल द्वारा अपना नवीनीकरण अवश्य करा लें। पंजीयन और नवीनीकरण नहीं कराये जाने की दशा में सेवायोजक के विरूद्ध विधिक कार्यवाही अपनायी जायेगी। बैठक में उद्योग व्यापार मण्डल नगर चन्दौली की ओर से पवन सेठ, अध्यक्ष, अवधेश जायसवाल महामंत्री, सुरेन्द्र केशरी, महामंत्री, अरविन्द अग्रहरी, उपाध्यक्ष, संतोष मौर्या, उपाध्यक्ष, राकेश गुप्ता, सभासद प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
