अध्यक्ष अजय राय सहित कांग्रेसजनों पर दर्ज फर्जी मुकदमे से कांग्रेस जनों में आक्रोश, उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन 

चन्दौली । मुगलसराय, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजेश गुप्ता के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने उत्तर प्रदेश सरकार के इशारे पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय सहित कांग्रेस जनों पर दर्ज किए गए फर्जी मुकदमे के खिलाफ जुलूस निकाला। इस दौरान कांग्रेसजनों ने सरकार विरोधी नारे लगाये,तत्पश्चात कोऑर्डिनेटर राजीव त्रिपाठी  की उपस्थिति में मुगलसराय तहसील में उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया ।

 कार्यक्रम में कोऑर्डिनेटर राजीव त्रिपाठी ने कहा कि गत दिनों जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी वाराणसी के तत्वाधान में वाराणसी में अजय राय राजेश्वर पटेल व राघवेंद्र चौबे के नेतृत्व में पोल खोल यात्रा निकाली गई थी, जिसमें कांग्रेस जनों ने वाराणसी के साफ सफाई बाज बजाती नाली, टूटी सड़के रास्ते व सावन मास में श्रद्धालुओं को आने वाली दिक्कतों की पोल खोली थी जो लोकतंत्र में संवैधानिक है मगर अपनी कमी को उजागर होते ही प्रदेश की सरकार ने बदले की भावना के तहत कांग्रेस जनों पर मुकदमा दर्ज करवाने का कार्य किया है जो निंदनीय है ।

 इस दौरान शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सहित कांग्रेस जनों पर लगाए गए फर्जी मुकदमे अगर वापस नहीं किए गए तो हम लोग भारी जन आंदोलन छेड़ने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार की व शासन-प्रशासन की होगी ।

 कार्यक्रम में दयाराम पटेल, शाहिद तौसीफ राकेश पाठक विजय गुप्ता, संगीता सिंह ट्रीजा एलीयट कन्हैया मोदनवाल मुराहू राम, इसरार कुरैशी, साबिर राईन, गुलाम हुसैन, हेलेन पैट्रिक, निसार शाह, किरण श्रीवास्तव ,राकेश चौधरी, मुन्नी सिंह पटेल, राजीव सिंह, रमेश पांडेय, पी कुजूर, दिलीप पाल, वजीउद्दीन खान, जाहिद हुसैन, शाहरुख़ खान, विनय चौबे, रितिक सिंह, संतोष बारी, रामनरेश यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *