58 महिलाओं को मिली चिकित्सकीय सुविधा ,आशा ट्रस्ट का आयोजन
चौबेपुर, वाराणसी / सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट के तत्वावधान में भन्दहां कला, कैथी में स्त्री स्वास्थ्य समस्या परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 58 महिलाओं एवं किशोरियों ने चिकित्सकीय परामर्श लिया । शिविर में सर सुंदर लाल अस्पताल कशी हिन्दू विश्वविद्यालय के महिला चिकित्सा विभाग के चिकित्साधिकारी डॉ कल्पना सिंह ने सभी मरीजों की जांच की । उन्होंने कहा कि सही खान पान और नियमित दिनचर्या से हम अपेक्षाकृत अधिक स्वस्थ रह सकते हैं । महिलाओं और किशोरियों को विशेष रूप से पौष्टिक आहार लेना चाहिए जिससे रक्ताल्पता और मासिक धर्म के दौरान होने वाली अनेक परेशानियों में राहत रहेगी । इस अवसर पर वाणिज्य विभाग काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ अवधेश सिंह ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में महिलाओं और किशोरियों के अंतर्मुखी होने के कारण उनकी स्वास्थ्य समस्याओं का समय से निराकरण नही हो पाता है जिससे कालान्तर में समस्याएं बढ़ जाती है। चिकित्सक और उनकी टीम का अभिनंदन करते हुए ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने किया ।शिविर के आयोजन में डॉ इंदु पाण्डेय, प्रदीप कुमार सिंह, जाह्नवी सिंह, एकता, आंचल, अभिषेक, सौरभ चन्द्र, दीन दयाल सिंह, ज्योति सिंह, सरोज सिंह, आदि का प्रमुख योगदान रहा
।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
